पेड़ लगाएं पेड़ बचाओ !!
पेड़ लगाओ,पेड बचाओ!!
विश्व पर्यावरण दिवस है ,जल, जीवन, जंगल,जमीन, जान बचाओ, है सबकी गुहार,
कोरोनाकाल में प्राणवायु की थी दरकार
पेड़ों पर नहीं चले आरी रोको अब सब सरकार,
दूषित हो रही हवा, मैली हो गई गंगा
मानव अपने लालच में, नहीं है इनका सुरक्षा आधार ,
पाताल पहुंचा,पानी, वक्त वेबक्त आते तूफान ,परिणाम रहा बीमारी के हो रहे मानव शिकार,
कोरोना से लेकर सबक ले आज यह प्रण
पेड़ों को बचाएंगे,अपने जीवन को स्वर्ग बनाएंगे यार,
होगा पेड़ो पर जीवों का रैन बसेरा, शुद्ध होगी सारी समीरा, दूर हो जाएगी मानव पीरा,
शुरू हो जाओ हर एक मनुज,ना करो अब वक्त जाया
अपनी जिम्मेदारी को समझ मैंने भी कदम उठाया।।
– सीमा गुप्ता,अलवर राजस्थान