पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, एक सच्चे इंसान थे
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, एक सच्चे इंसान थे
आतंकवाद की भेंट चढ़ गए, हिंसा में गंवाए प्राण थे
कोटि कोटि नमन उनको, दूर दृष्टा और महान थे
एक रुपए में से नब्बे पैंसे, भ़ष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं
वमुश्किल से दस पैसे, जनता के काम आते हैं
खुले मन से स्वीकार किया था, प्रधान मंत्री रहते हुए
भ़ष्टाचार की जड़ें मिटाने,आई टी के देश में जनक हुए
आज आई टी से भारत में, जीवन कितना आसान हुआ
भ़ष्टाचार पर लगाम लगी कुछ हद तक, सपना साकार हुआ
पुण्य तिथि पर कोटि कोटि नमन 🙏
सुरेश कुमार चतुर्वेदी