पूर्ण विराम
#पूर्णविराम__|
सुनो कभी भी,
मत बनना पूर्ण विराम,
मेरी जिंदगी के l
क्योंकि चाहती हूँ सदा,
तुम संग साथ निभाना,
कभी न अन्त होने वाला l
पूर्णविराम हो गया तो,
सब कुछ विराम हो जायेगा,
जो नहीं चाहती मैं l
बने रहो न सदा,
बिना विराम के,
तुम मेरे अपने