“पुराने मित्र”
जीवन की राहों में, पुराने मित्र साथ चलते हैं,
संगीन रिश्तों को, यादों की चादर से ढांपते हैं।
बीते समय की बातें, लहराती हैं यादों की धार,
पुराने मित्र, हर ग़म को बटोर लेते हैं ख्वाबों की पार।
चाहे दूर हों, या पास, दिल में बसती है वो यादें,
पुराने मित्र, विश्वास की आधारशिला होते हैं।
जीवन के सफर में, संगीन ये रिश्ते महत्वपूर्ण होते हैं,
पुराने मित्र, चले जाते हैं, लेकिन यादें हमेशा रहती हैं।
संगीन ये रिश्ते, कभी नहीं छूटते, बस बदलते हैं रूप,
पुराने मित्र, हर पल में, हमें मिलते हैं साथ।
चलते चलते, जीवन की सब राहों में, हमसफ़र बने,
पुराने मित्र, तुम्हारा साथ हर कदम पर, हमें मिलता है आनंद।