पुरानी क़िताबों से धूल झाड़ते रहना
पुरानी क़िताबों से धूल झाड़ते रहना
काग़ज़ पे लिखके जज़्बात फ़ाड़ते रहना
बदलते ही रहते हैं ख़्याल ज़माने के
गर बुरा कुछ लगे तो मिट्टी डालते रहना
बिखरी है ज़माने की हवाओं से हरसू
मुसीबतों को गर्द सा बस झाड़ते रहना
मात-पिता हैं ज़मीन- औ- आसमाँ ए बंदे
हर पल तुम तैयार उनके वास्ते रहना
खिज़ाओं के मौसम बिखर न जाना कभी
ख़्वाब ज़िंदगी में नये पालते रहना
आलसी लोगों की है आदत ये मशहूर
हो काम कैसा भी कल पर टालते रहना
जिंदगानी ना मिले शायद देकर जान भी
तुम दामन हौसले का ‘सरु’ थामते रहना