पिता (मर्मस्पर्शी कविता)
घर परिवार की जिम्मेदारीयों को निभाता रहता
हर घर में वो जो है पिता.
बच्चो बीबियों की खुशियों के ख़ातिर
अपना हर ग़म छुपा लेता है पिता.
जी तोड़ मेहनतक़शी करता वो
की उसके परिवार खुश रह सकें
परिवार की खुशियों के ख़ातिर
क्या क्या नहीं करता है पिता?
जैसे ही उसे बुलाता है पापा कोई?
खुशनुमा एहसास से भर जाता है पिता.
पिता बनते ही उसकी जिम्मेदारी हो जाती शुरू
बच्चों की खुशियों मे होने लगती उसकी भी खुशी.
बच्चों के हर ज़िद पूरे करता है पिता
अपनी जरूरतें अब सिर्फ़ ख़्वाहिशों मे दबा लेता है पिता.
घर कितना मायूस सा लगता
जब घर में नहीं होते हैं पिता?
उन्से पूछो तकलीफ़ कभी तुम सभी?
जिनके सिर से उठ गया साया पिता का?
कवि- डाॅ. किशन कारीगर
(©काॅपिराईट)