पिता
पिता प्रकाश है
पिता आकाश है
पिता आस है
आशा और विश्वास है
कोई गम नहीं
गर पिता पास है
जिस घर मैं है पिता
उस घर में देवों का वास है
धूप में छाँव का एहसास है
बच्चों के लिए पिता खास है.
समाप्त
——–
राजीव विशाल (रोहतासी)
मो-8210666825
9103279819