Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 Apr 2022 · 2 min read

पिता ( हे पितृ नमन, हे पितृ नमन )

हे पितृ नमन हे पितृ नमन…
————————————–

लेकर जब अपने काँधों पर
दिखलाया था संसार मुझे,
है याद हसीं लम्हा, खुलकर
तब हँसा था पहली बार मुझे ।

जब तक न हुआ था तनिक बड़ा
तुम सदा रहे मेरे घोड़े,
मैं तिक-तिक करता चलता था,
तुम चलते थे दौड़े दौड़े ।

कहाँ गये वादा खण्डित कर ?
ओ ! बचपन के मित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

ले जाते थे स्कूल मुझे
बस्ता तख्ती निज लिये हाथ,
कितनी ही बार विलम्ब हुआ
तब दौड़े कितना साथ-साथ ।

फिर बना हासिया तख्ती पर
लिखवाते थे अक्षर अक्षर,
मैं हाथ पकड़ लिखता जाता
हे तात! आपके साथ निडर ।

सब रुधिर-कणों में बसे हुए
वो पल-प्रतिपल के चित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

आतीं थीं परीक्षायें मेरी
पर चिंता तुम्हें सताती थी,
जब तक मैं पढ़ता रहता था
कब नींद तुम्हें भी आती थी ।

दिन भर खेतों में निकल गया
क्षण भर भी नहीं विश्राम किया,
ताउम्र हमारे हेतु पिसे
कोल्हू का बैल बन काम किया ।

हे परमार्थी पर-उपकारी
त्यागों के अतुल चरित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

डग-मग डग-मग कर गयीं डगें
मिल गयी कहीं जो विषम डगर,
हर कदम चले बनकर सम्बल
विचलित नहीं होने दिया मगर ।

चेहरे पर झुर्रियाँ बनीं भले
मन से न हुए थे कभी अजर,
आयु को किया हर बार पस्त
हर काम को करने को तत्पर ।

हे सत्यनिष्ठ ! हे धैर्यदेव !
हे कर्मठता के स्वरित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

कष्टों की बारिश धूप ताप
सहते थे बरगद बने हुए,
हम अभय खेलते छाया में
सीना चौड़ाकर तने हुए ।

मैं, अंत काल तक कह कहकर
हाँ, ठीक हूँ बच्चो दिया धीर,
दिख रहा था जर्जर अस्थिजाल
कमजोर क्षीण अस्वस्थ शरीर ।

सूर्य सदृश सम शक्तिपुंज
अपनापन अजब विचित्र, नमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

आँखों में हज़ारों चिन्ताएं
कैसे होगा ? अब मैं तो चला,
अंतिम पल की भी अभिलाषा
ईश्वर करना बस सदा भला ।

मानो चिर जाप किया फिर से
लीं मूँद आँख भगवन समक्ष,
व्यवधान ना हो आराधन में
कर लिये शांत नाड़ी व वक्ष ।

चिन्हित कर पद हृदयपट पर
परलोकी, आह ! पवित्र गमन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

पलटी बारी काँधों की अब
तिक-तिक स्वर पर कौन करे,
बस राम नाम का स्वर गुंजित
तुम अश्वारोही मौन धरे ।

लो विलय हो गये क्षण भर में
जीने की देकर एक राह,
हे त्यागमूर्ति ! परहिती ईष्ट
है गर्व मुझे हे पिता ! वाह

करबद्ध खड़ा मैं शीश झुका
हे क्षिति जल पावक पवन गगन
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

हे पावन पुण्य पवित्र नमन…..
हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. हे पितृ नमन.. ।

॥ भूपेन्द्र राघव ॥

3 Likes · 3 Comments · 102 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
बड़ा सरल है तोड़ना,
बड़ा सरल है तोड़ना,
sushil sarna
राम रहीम और कान्हा
राम रहीम और कान्हा
Dinesh Kumar Gangwar
3494.🌷 *पूर्णिका* 🌷
3494.🌷 *पूर्णिका* 🌷
Dr.Khedu Bharti
दिन ढले तो ढले
दिन ढले तो ढले
Dr.Pratibha Prakash
आफत की बारिश
आफत की बारिश
ओम प्रकाश श्रीवास्तव
काँच और पत्थर
काँच और पत्थर
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
बेसबब हैं ऐशो इशरत के मकाँ
बेसबब हैं ऐशो इशरत के मकाँ
अरशद रसूल बदायूंनी
जिंदगी को बोझ मान
जिंदगी को बोझ मान
भरत कुमार सोलंकी
आजाद लब
आजाद लब
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
तू अपना सफ़र तय कर -कविता
तू अपना सफ़र तय कर -कविता
Dr Mukesh 'Aseemit'
*साम्ब षट्पदी---*
*साम्ब षट्पदी---*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
पल पल रंग बदलती है दुनिया
पल पल रंग बदलती है दुनिया
Ranjeet kumar patre
नहीं मिलते सभी सुख हैं किसी को भी ज़माने में
नहीं मिलते सभी सुख हैं किसी को भी ज़माने में
आर.एस. 'प्रीतम'
पुरखों की याद🙏🙏
पुरखों की याद🙏🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
बरसात का मौसम तो लहराने का मौसम है,
बरसात का मौसम तो लहराने का मौसम है,
Neelofar Khan
जो हमें क़िस्मत से मिल जाता है
जो हमें क़िस्मत से मिल जाता है
Sonam Puneet Dubey
जी हां मजदूर हूं
जी हां मजदूर हूं
Anamika Tiwari 'annpurna '
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
ज़िंदगी का फ़लसफ़ा
Dr. Rajeev Jain
सच तो आज कुछ भी नहीं हैं।
सच तो आज कुछ भी नहीं हैं।
Neeraj Agarwal
हमारे साथ खेलेंगे नहीं हारे वो गर हम से
हमारे साथ खेलेंगे नहीं हारे वो गर हम से
Meenakshi Masoom
I hope you find someone who never makes you question your ow
I hope you find someone who never makes you question your ow
पूर्वार्थ
कहते हैं तुम्हें ही जीने का सलीका नहीं है,
कहते हैं तुम्हें ही जीने का सलीका नहीं है,
manjula chauhan
आजादी (स्वतंत्रता दिवस पर विशेष)
आजादी (स्वतंत्रता दिवस पर विशेष)
पंकज कुमार कर्ण
फौजी की पत्नी
फौजी की पत्नी
लक्ष्मी सिंह
ये इश्क़-विश्क़ के फेरे-
ये इश्क़-विश्क़ के फेरे-
Shreedhar
"अनन्त "
Dr. Kishan tandon kranti
वो गुलमोहर जो कभी, ख्वाहिशों में गिरा करती थी।
वो गुलमोहर जो कभी, ख्वाहिशों में गिरा करती थी।
Manisha Manjari
ग़र हो इजाजत
ग़र हो इजाजत
हिमांशु Kulshrestha
हे गणपति श्रेष्ठ शुभंकर
हे गणपति श्रेष्ठ शुभंकर
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
🙅आज का दोहा🙅
🙅आज का दोहा🙅
*प्रणय*
Loading...