पापा…!
अब नहीं कहता कोई कुछ खाएगी
नीचे मत बैठ बेटा ठंड लग जाएगी
अब नहीं पूछता कोई
घर कब तक आएगी
मालुम ही नहीं था एक दिन
सबकी आवाज आएगी
पापा की आवाज़
फिर न कभी आएगी
चेहरे से न दिखे मगर दिल में
एक बेचैनी सी रह जाएगी
पापा लौट कर अब आप नही आये
पर आपकी याद बहुत आएगी |
~ गरिमा प्रसाद 🥀