पापा मेरे पापा ॥
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
सारी खुशियाँ मिल सके मुझे, इसी कोशिश मे लगे रहते हो आप,
देख कर विश्वास मुझपर, करीब पाती हूँ मैं मंजिल अपनी,
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
उंगली पकड़ कर सिखलाया चलना, हर क़दम पर दिया साथ मेरा,
आंसू भी मोती बन जाते मेरे, जब होते आप मेरे साथ ।
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
सिखाये मायने संघर्ष और सफलताओं के,
बताया अंतर शिष्टाचार, मानवता और नैतिकता में।
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
बिन बोले ही समझ जाते आप मेरी परेशानियाँ को,
डगमगा जाए कदम तो थाम लेते हो मेरा हाथ ।
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
माँ है ताकत मेरी, आप हो गुरूर मेरा,
अभिभान है आपकी दी हुई परवरिश पर ।
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
असमंजस के पलों में, संयम सिखाया आपने
आप है ईश्वर की मूरत आपके साये में, मिलता आत्मविश्वास…!!!!
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
शौहरत है अधूरी आपके बिना,
मैं तो हूँ डाल उस वृक्ष की जिसको सींचा आपने अपने खून-पसीने से ।
पापा शब्द नही मेरे पास बयां करने को, आप के लिए,
सारी खुशियाँ मिल सके मुझे, इसी कोशिश मे लगे रहते हो आप,
पापा मेरे पापा ॥
सुनीता महेंद्रू
बैंकॉक( थाईलैंड)