पापा तुमने पढ़ाया मुझको
पापा तुमने पढ़ाया मुझको
——————————–
पापा! बचपन में तुमने पढ़ाया मुझको,
ज्ञान देकर अपना,नेक इंसान
बनाया मुझको ।
आज जो भी हूं, आपका उपकार है,
आदर्श और महानता का पाठ पढ़ाया–
ऐ!पापा आपका बहुत परोपकार है।
जीवन के पथ में,हर कदम पर
तुमने दिया साथ —
आपका साथ यूं ही मिलता रहे!!
चलना सदा थामकर तुम मेरा हाथ।
पापा तुमने बचपन में पढ़ाया मुझको——
आपकी शिक्षा से में आज कामयाब हूं,
मेरे गुरु बनकर तुमने—
ज्ञान की ज्योति जलाई,
हम सच बोलते हैं।
आप ही मेरे स्वर्णिम जीवन की
मिसाल है—
आपसे ही मेरा सुख, खुशियां
और संसार है!!!
पापा तुमने ज्ञान का पाठ
पढ़ाया मुझको——-
सुषमा सिंह*उर्मि,,
कानपुर