Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
30 Mar 2021 · 3 min read

पहले कवि की पहली कविता /

विद्रोही था पहला कवि वह,
करुणा – स्वर से उपजा गान ।
प्रतिकारात्मक कटु – शब्दों में,
बह निकली कविता अनजान ।
इस कविता में नयन – बिंदु ने,
लिया दया का रूप महान ।
ऋषि-मुख से भी गूँज उठी थी,
अप – शब्दों की कोमल तान ।
कोमलता थी प्रतिशोधात्मक,
जिसका लक्ष्य बना अन्याय ।
क्योंकि मरा था क्रोंच पक्षी वह,
पत्नी को करके असहाय ।
मैथुन का आनन्द अधूरा,
और गँवाये पति ने प्राण ।
क्रोंच-प्रिया सहमी-सहमी थी,
कहीं न .मिलता उसको त्राण ।
पति उर को भेदा निषाद ने,
तान प्रत्यंचा छोड़ा बाण ।
गिरा धरा पर श्वेत – बिहग वह,
तड़प – तड़प कर छोड़े प्राण ।
तमसा की लहरें सहमी थीं,
तट – तरुवर भी थे निरुपाय ।
वसुधा भी भयभीत हुई थी,
आखिर ! हुआ बड़ा अन्याय ।
सविता का अवसान काल था,
रवि भी एक निमिष ठहरे थे ।
पुष्प , पर्ण , प्रस्तर सूखे थे,
क्योंकि घाव सचमुच गहरे थे ।
लिए कमण्डल आए ऋषिवर,
संध्या आराधन करने को ।
तमसा-तट पर रखा कमण्डल,
सरि का निर्मल जल भरने को ।
डुबकी से पहले ही देखा,
अश्रु-बिंदु से आर्द्र कमण्डल ।
क्रोंच-प्रिया के दुखित चक्षु से,
बिंदु-बिंदु भरता जिसमें जल ।
यही आर्द्रता ऋषि के उर में,
एक नया आकार ले गई ।
अश्रु दया में परिवर्तित थे,
यह घटना साकार ले गई ।
कंपित होंठ दग्ध उर से कुछ,
फूट पड़े थे शब्द श्राप के ।
हुआ प्रस्फुटन काव्य छंद का,
गीत बने थे शब्द श्राप के ।
अकस्मात ही बिन चिंतन के,
अद्भुत कह उट्ठे थे ऋषिवर ।
अबुध बिहग की अपने उर में,
पीड़ा सह बैठे थे ऋषिवर ।
शब्द, शब्द में जोर बहुत था,
रक्त नयन थे, दग्ध गात था ।
अब मन था पूरा विद्रोही,
और सत्य का इसे साथ था ।
कह उट्ठे थे बाल्मीकि अब,
तुझे शरण न मिले शिकारी ।
नगर-नगर में , देश-देश में,
भ्रमण करेगा बना भिखारी ।
तेरा छुआ न कोई लेगा,
नहीं मिलेगा कोई आश्रय ।
गृह-गृह में अपमानित होगा,
कहा जो मैंने होगा निश्चय ।
क्रोधानल में दग्ध हृदय ले,
अपनी कुटिया आए मुनिवर ।
चिंतन पर अब चिंता भारी,
धैर्य नहीं अब पाए मुनिवर ।
पितृब्रह्म को याद किया फिर,
पूँछा हुआ ये क्या,क्यों,कैसे ?
कहा पितृ ने पुत्र परम प्रिय,
अकस्मात ही ऐंसे – वैसे ।
जो होना है वह होएगा,
ऐंसा पूर्व नियोजित क्रम है ।
ज्ञानी – विज्ञानी होकर भी,
तेरे मन ये कैसा भ्रम है ?
शब्द श्राप में जो हैं निकले,
मम समक्ष फिर से दुहरा तू ।
आठ वर्ण के चार चरण हैं,
मुक्त भाव से फिर से गा तू ।
गुंजित लय है, तालबद्ध हैं,
प्रथम गीत जग में छाएगा ।
खग अश्रु से स्रावित ये पद,
अश्रुत- छंद कहा जाएगा ।
इसी छंद की चढ़ सीढ़ी तू,
रामकथा को जब गाएगा ।
बाल्मीकि रामायण रचकर,
आदिकवि तू कहलाएगा ।
मेरे प्रिय ! विद्रोही मानस ,
गीत जन्म करुणा से होगा ।
अश्रु दया में परिणित हों,तो
मन कविता से पूरित होगा ।
प्रसव वेदना होगी सच्ची,
परकाया होगा प्रवेश भी ।
शब्द न्याय के कारक होंगे,
परपीड़ा होगा निवेश भी ।
विकसेगी प्रतिकारी क्षमता ,
अतियों का भण्डा फोड़ेगी ।
जो आहत हैं , टूटे मन हैं,
बुला-बुला उनको जोड़ेगी ।
कविता ही उत्तम समाधि है,
अपने में ही खो जाने की ।
तन के रहते, मन के रहते,
ख़ुद से ऊपर हो जाने की ।
काव्यकला उत्तम सिंचन है,
शुष्कभाव के खिलजाने का ।
काव्यकला एकेव पंथ है,
निज प्यारे में मिलजाने का ।
इसीलिए कवि है विद्रोही,
योगी भी है और वियोगी ।
करुणा भी है, डाँट-डपट है,
शब्दों का अद्भुत संयोगी ।
——- ईश्वर दयाल गोस्वामी ।

Language: Hindi
9 Likes · 17 Comments · 833 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
mujhe needno se jagaya tha tumne
mujhe needno se jagaya tha tumne
Anand.sharma
3395⚘ *पूर्णिका* ⚘
3395⚘ *पूर्णिका* ⚘
Dr.Khedu Bharti
स्वार्थी नेता
स्वार्थी नेता
पंकज कुमार कर्ण
जी करता है , बाबा बन जाऊं – व्यंग्य
जी करता है , बाबा बन जाऊं – व्यंग्य
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
मौत का क्या भरोसा
मौत का क्या भरोसा
Ram Krishan Rastogi
कोरे कागज़ पर
कोरे कागज़ पर
हिमांशु Kulshrestha
मन की कामना
मन की कामना
Basant Bhagawan Roy
श्रेष्ठता
श्रेष्ठता
Paras Nath Jha
!! कोई आप सा !!
!! कोई आप सा !!
Chunnu Lal Gupta
रुसवा हुए हम सदा उसकी गलियों में,
रुसवा हुए हम सदा उसकी गलियों में,
Vaishaligoel
कलम वो तलवार है ,
कलम वो तलवार है ,
ओनिका सेतिया 'अनु '
डॉ अरूण कुमार शास्त्री - एक अबोध बालक 😚🤨
डॉ अरूण कुमार शास्त्री - एक अबोध बालक 😚🤨
DR ARUN KUMAR SHASTRI
बेशक हम गरीब हैं लेकिन दिल बड़ा अमीर है कभी आना हमारे छोटा स
बेशक हम गरीब हैं लेकिन दिल बड़ा अमीर है कभी आना हमारे छोटा स
Ranjeet kumar patre
पिता
पिता
Dr.Priya Soni Khare
■ भगवान श्री परशुराम
■ भगवान श्री परशुराम
*Author प्रणय प्रभात*
"चुनाव के दौरान नेता गरीबों के घर खाने ही क्यों जाते हैं, गर
दुष्यन्त 'बाबा'
"सफ़र"
Dr. Kishan tandon kranti
कैसे यकीन करेगा कोई,
कैसे यकीन करेगा कोई,
Dr. Man Mohan Krishna
मैं उसकी निग़हबानी का ऐसा शिकार हूँ
मैं उसकी निग़हबानी का ऐसा शिकार हूँ
Shweta Soni
खेल और भावना
खेल और भावना
Mahender Singh
तुझे कैसे बताऊं तू कितना खाश है मेरे लिए
तुझे कैसे बताऊं तू कितना खाश है मेरे लिए
yuvraj gautam
अगर सड़क पर कंकड़ ही कंकड़ हों तो उस पर चला जा सकता है, मगर
अगर सड़क पर कंकड़ ही कंकड़ हों तो उस पर चला जा सकता है, मगर
लोकेश शर्मा 'अवस्थी'
वफ़ा की कसम देकर तू ज़िन्दगी में आई है,
वफ़ा की कसम देकर तू ज़िन्दगी में आई है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
इस तरफ न अभी देख मुझे
इस तरफ न अभी देख मुझे
Indu Singh
ज़िंदगी का दस्तूर
ज़िंदगी का दस्तूर
Shyam Sundar Subramanian
धारा छंद 29 मात्रा , मापनी मुक्त मात्रिक छंद , 15 - 14 , यति गाल , पदांत गा
धारा छंद 29 मात्रा , मापनी मुक्त मात्रिक छंद , 15 - 14 , यति गाल , पदांत गा
Subhash Singhai
कांग्रेस के नेताओं ने ही किया ‘तिलक’ का विरोध
कांग्रेस के नेताओं ने ही किया ‘तिलक’ का विरोध
कवि रमेशराज
इंसानियत का चिराग
इंसानियत का चिराग
Ritu Asooja
भीड़ में खुद को खो नहीं सकते
भीड़ में खुद को खो नहीं सकते
Dr fauzia Naseem shad
*अज्ञानी की कलम*
*अज्ञानी की कलम*
जूनियर झनक कैलाश अज्ञानी झाँसी
Loading...