पहले ऐसी नफ़रतें कभी न थी
पहले ऐसी नफ़रतें कभी न थी
इंसानो की ऐसी जरूरते कभी न थी
इंसान ही इंसान के काम आता था
एक दूजे से शिकायत कभी न थी
मज़हब बनाया हमनें ही था
एक दूजे को उकसाया हमनें ही था
आज हो गए सब क़ातिल
कल खुशी से अपनाया हमनें ही था
भूपेंद्र रावत
17।04।2020