पहली प्राथमिकी
दिल्ली के पुलिस इतिहास में प्रथम प्राथमिकी 18 अक्टूबर सन् 1861 को दर्ज की गई थी। यह मामला सब्जी मंडी थाने के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र में 45 आने यानी 2.80 रुपये मूल्य के घरेलू सामान की चोरी से जुड़ा था। प्राथमिकी का कुछ हिस्सा उर्दू में और कुछ फ़ारसी में लिखा गया था। उस समय ये दोनों प्रचलित भाषाएँ थीं तथा पुलिस दस्तावेज में इसका उपयोग होता था।
यह प्राथमिकी सब्जी मंडी थाना क्षेत्र में कटरा शीश महल के निवासी मोहम्मद ए. आर. खान के बेटे मेंउद्दीन ने दर्ज कराया था। तो क्या इसके पहले दिल्ली में अपराध नहीं होता था? यदि इसका जवाब ‘ हॉं ‘ में है तो सोचता हूँ कि ‘वो भी क्या दिन थे।’
डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति
भारत भूषण सम्मान प्राप्त
हरफनमौला साहित्य लेखक।