पर्यावरण
पर्यावरण संरक्षण संकल्प
——————————-
आज सभी संकल्प करें,
निर्मलता को अपनाएं,
संरक्षित कर वृक्ष, नीर को,
पर्यावरण बचायें !
मेरी अचेचता से कोई
जीव दुखी ना होएं,
औरों को भी स्वस्थ रखें और
खुद को स्वस्थ बनाएं !!
मेरा हित समाजहित में है,
धारण कर लें मन में,
साफ़-सफाई उर्जा लाती
मन, विवेक और तन में !
कूड़ा डालें उचित जगह पर,
ध्यान सदा रख पाएं,
है जीवन अनमोल सभी का
सबको यह समझाएं !!
पर्यावरण प्रदूषित हो तो
हर प्राणी दुखी रहेगा,
फिर मानव की श्रेष्ठता पर
प्रश्नचिन्ह लगेगा !
मानव- पशु के विवेक में फिर
भेद कहाँ रह जाए ?
लेकर दृढ-निश्चय आगे अब
मिलकर कदम बढ़ाएं !!
जग हित का है ध्येय हमारा
प्रत्यक्ष उसे कर पाएं,
स्वस्थ, सुखी संसार बने
बस भाव यही रह जाए !
“सर्वे भवन्तु सुखिन:” को
साकार सभी कर जाएं,
श्रेष्ठ संस्कृति के वाहक हम
देश का मान बढ़ाएं !!
– नवीन जोशी ‘नवल’
(स्वरचित एवं मौलिक)