ईमानदारी
बेईमानी से अर्जित करते,
अमीर लोग काला धन,
पर ईमानदारी से अर्जित करते,
गरीब लोग सफेद धन।
जग में अमीर बनने से
ना सम्प्राप्ति आबरू है
जग में ईमानदार बनने से ही
सम्प्राप्ति हमें आबरू है।
जीवन में बेईमान व्यक्ति,
धरा पर ना रहता ज्यादती दिवा ,
जीवन में ईमानदार व्यक्ति ही,
धरा पर रहता ज्यादती दिवा है।
जग में ईमानदार जन ही,
जीता चैन की जिंदगी है,
जग में बेईमान जन,
ना जीता चैन की जिंदगी है।
चैन व सुख की जिंदगी जीना है तो,
ईमानदार हमें बनना होगा।
लेखक :- उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार