पता नहीं था शायद
#दिनांक:- 25/10/2023
#शीर्षक:-पता नहीं था शायद!
सपनों के पीछे-पीछे जी भर दौड़ रहे हैं,
बहुत कुछ अगल-बगल से फालतू जानकर छोड़ रहे हैं,
मंज़िल का कोई ओर- छोर नहीं,
अनजान हम अनजानी राहों पर दौड रहे हैं,
क्या खोया?
खबर नहीं खुद को ही,
पर क्या पाया गिनाए जा रहे हैं,
जिनके साथ सफ़र में हैं,
उन्हीं को हराने का प्रयास किए जा रहे हैं।
मेहनत हो या मतलब,
बस यूँ ही किए जा रहे हैं,
जोकर नहीं होता किरदार किसी का , पर
सबके इशारों पर जोकर बने जा रहे हैं।
दूर बहुत दूर विनोद से ज़िन्दादिली,
गुमसुम इंसान आज तन्हा हुए जा रहे हैं।
अपनी दुखती रग को छुपाए रखने की, पुरजोर कोशिश,
अहम का सहारा लिए,
उबलकर बाहर गिरे जा रहे हैं।
एक पल ऐसा ज़रूर आयेगा जीवन में, जब
दौड़ते-दौड़ते कभी जो थककर रूकेंगे,
दो पल पीछे जरूर पहुँच जाएँगे,
कहाँ थे कहाँ आ गए?
पता नहीं था शायद!
पाने की चाह में खुद को भूल जायेंगे ।
(स्वरचित)
प्रतिभा पाण्डेय “प्रति”
चेन्नई