पढ़ना लिखना छोड़ दिया मैंने
–पढ़ना लिखना छोड़ा मैंने—
___________________________
हाँ पढ़ना लिखना छोड़ दिया मैंने
पढ़ें लिखों को पीछे छोड़ दिया मैंने
बहुत कुछ सीख लिया मैंने
बहुत पढ़ा था मेरा भाई,
बहना ने भी की खूब पढ़ाई ।
बाबा ने लगा दाव सारी पूंजी लुटाई
धूल खा रही डिग्रियां सारी,
न पाया कोई पद सरकारी ।
मजदूरी करे कैसे,
डिग्रियां आड़े आये रोड़े जेसे ।
बहना भी भटकी इधर उधर ,
नही मिला कोई पद पर ।
बेटी की उम्र हो रही ,
माँ बीमार पड़ी सोच सोच कर ।
सो बिन सोचे समझे ब्याह रचाया,
बहना के चौका चूल्हा हिस्से आया ।
तब ठाना मैंने मुझे कुछ कर जाना है अपना घर परिवार बचाना है ।
सीख लिए तब मैंने दाव राजनीति के ।
एक झटके में पढ़े लिखों को पीछे छोड़ा ।
बाबा भाई बहन को भर भर थैला देता हूँ।
बच्चों को भी पाठ राजनीति का ही देता हूँ ।
…. विवेक दुबे ©…
रायसेन म.प्