पड़ोस मे उथल-पुथल
भारत के आसपास
जिस ओर नजर जाती है
परिस्थितियां बिगड़ी हुई
नजर आती है
पाकिस्तान मे राजनीतिक रस्साकशी
श्रीलंका मे खाने के लाले
और दवाईयों का टोटा
अफगानिस्तान मे तालिबानी कब्जा
म्यामांर मे लोकतंत्र की हत्या कर
सत्ता पर सेना का कब्जा
बांग्लादेश मे कट्टरपंथियों द्वारा
हिन्दुओं के घर और मंदिरों पे हमले
नेपाल मे चीनी घुसपैठ
कारण सिर्फ एक
छोटे देशों को भारी भरकम ऋण
देकर उन पर कब्जा करने की चीनी नीति
छिपा नही कि चीनी ऋण के कारण
दिवालिया होते पाकिस्तान मे
राजनीतिक उठा-पटक
श्रीलंका के बंदरगाहों हवाई अड्डों पर चीनी नजर
अफगानिस्तान के प्राकृतिक संसाधनो पर नजर
चीनी हथकंडे वहां भी सक्रिय
म्यामांर मे चीनी शह पर
लोकतांत्रिक सरकार का सैनिक तख्तापलट
बांग्लादेश के कट्टरपंथियों को चीनी शह
नेपाल पर बुरी नजर
इन सबके बीच
भारत मे भी केरल के जरिए
माहौल बिगाड़ने और देश सुलगाने
की चालों से बाज नही आ रहा
मजबूत सरकार के कारण
स्थिति सम्भली हुई
फिर भी हमे सावधान रहना होगा।
स्वरचित
मौलिक
सर्वाधिकार सुरक्षित
अश्वनी कुमार जायसवाल कानपुर