नैया फसी मैया है बीच भवर
नैया फसी मैया, है बीच भवर
करदे दया हमपर, लगता है डर
संसार में, तेरे सिवा, कोई ना मेरा इस पल।
नैया फसी मैया, है बीच भवर।।
तेरी शरण में माँ, दुनियाँ बसी, दर्शन तेरी पाकर, रहते खुशी
पतवार हाथ से छूटी, कर मेरा आकर पकड़।।
नैया फसी मैया, है बीच भवर।।
सब भूल मेरी माँ, कर दे क्षमा
तेरी कृपा से माँ, चलती दुनियाँ
भक्तो के लिए, सबसे प्यारा, एक होता माँ का घर।
नैया फसी मैया, है बीच भवर।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: आवाज दो हमको हम खो गए)