Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
5 Jun 2024 · 7 min read

नेताजी का पर्यावरण दिवस आयोजन

एयर कंडीशंड हॉल में चक्के वाली गद्देदार कुर्सी पर अपनी मोटी तोंद को धंसाते हुए वन विभाग के आला अधिकारी मनसुख लाल बैठे हुए थे .वक्त काटने के लिए सूरज की झुलसती गर्मी को धता बताते हुए कृत्रिम ठंडी हवा का आनंद ले रहे थे, कि तभी फोन की घंटी बज उठी. ऑफिस के स्विट्जरलैंड जैसे माहौल में अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने में आये इस व्यवधान से खीजे हुए, उन्होंने अपनी अर्ध मुंदी आँखों से पास खड़े अत्यंत निजी सहायक रामदीन को इशारा किया. अपने अधिकारी होने के सभी प्रोटोकॉल का अच्छी तरह निर्वाह करते हुए रामदीन को अपनी अफसरी का बीड़ा उठाने के सारे काम, जैसे कि जूते के फीते बांधना, फोन उठाना, और कह देना कि साहब अभी व्यस्त हैं, सिखा दिए हैं. लेकिन जैसे ही रामदीन के मुँह से ‘सर’ ‘सर ‘की ध्वनि उचारित होने लगी , उनके अर्ध मूर्छित लटके हुए कान खड़े हो गए। पता चला फोन शहर के विधायक जी का है। अधिकारी की अर्ध निद्रा में शिथिल हो रही बॉडी एकदम हरकत में आ गई। अपने शेषनाग के आसन जैसी चक्के वाली कुर्सी से अपने आपको छुडाते हुए फोन उठाया, घिघियाती आवाज में कहा, “नमस्कार विधायक साहब, कहो कैसे याद किया?”
बातों से पता चला कि पर्यावरण दिवस आने वाला है और इस बार विधायक महोदय को इस दिवस में खास रुचि है। इस साल का पर्यावरण दिवस इसलिए भी खास है कि 2 महीने बाद ही चुनाव है, और नेताजी इस बार पूरे दमखम के साथ पर्यावरण के प्रति चिंता व्यक्त करना चाहते हैं .अपने पर्यावरण प्रेम की करुणा भरे भाषण से लोगों को रुलाना चाहते हैं।
अधिकारी को नेताजी ने एक और मंशा जाहिर की कि इस बार पर्यावरण दिवस उनके आलीशान महल के आलिशान फार्म हाउस प्रांगण में ही मनाया जाएगा। सभी संबंधित विभागों को इस तैयारी के लिए दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
नेताजी पिछले पांच साल में जब से विधायक की कुर्सी हथियाई है, तब से प्रकृति प्रेम दिखाने के जो भी तरीके हो सकते हैं वो सभी अपनाए हैं। बंजर पड़ी चरवाहे की भूमियों को अपने अधिग्रहण करके उनमे एक आलिशान फार्म हाउस बनवाया है . उसमें पाताल तोड़ सबमर्सिबल लगाकर उसके मीठे पानी से विदेशी घास की प्यास बुझाकर हरा -भरा बना दिया है. सभी संस्थानों को वृक्षारोपण का महत्व बताकर, उनके द्वारा बिना सोशल डीस्टेंसिंग का पालन किए हुए पेड़ लगवा लिए हैं। नगर परिषद के टैंकरों को जो पेड़-पौधों को छोड़कर शहर की गलियों में प्यासे शहरवासियों को पानी पूर्ति करते थे, उन्हें पेड़ों को पानी पिलाने में लगा दिया था । टैंकर वालों को भी मोहल्ले में लोगों की पानी भरने के लिए मचाई जाने वाली चिल्ल-पों और सर-फुटब्बल से निजात मिली। नरेगा के मजदूरों का मस्टरोल अब निजी फार्महाउस पर मजदूरों को रोजगार का हक़ दे रहा था . सभी फार्महाउस को चमकाने में लगे थे . साल भर में फार्महाउस की चमक की खबर दूर-दूर तक फैल गई थी। पाताल तोड़ सबमर्सिबल का पानी भी मीठा था . नेताजी पार्टी की मीटिंग हो , संस्थाओं के प्रतिनिधियों की शिष्टाचार मीटिंग हो या जन सुनवाई ,सभी मौकों पर अपने सबमर्सिबल का पानी चखवाते.एक बार किसी ने सुझाव दिया कि आप आर ओ वॉटर प्लांट लगवा लो. नेताजी ने वो भी कर दिया था. मिनरल प्लांट की बोतल में अपनी पार्टी के लोगो को ही ब्रांड लोगो बना दिया था . इस पार्टी भक्ति से उनके ऊपर के नेतृत्व ने उन्हें सम्मानित भी किया है। नेताजी का पशु प्रेम भी देखते ही बनता है, एक तरफ आलिशान काउ शेड बना था, उसे के लिए एक बड़ी जगह पर वृक्षारोपण के पदचिह्नों को मिटाकर टीन शेड तैयार किया है.वहाँ, पी एम् साहब के आह्वान पर कुछ पुंगनूर ब्रीड की गाय भी पाल रखी है.इसके अलावा जितनी भी पशु पक्षियों की प्रजाती विलुप्त होने के कगार में है, उन सभी को संरक्ष्ण बतौर अपने फ़ार्महाउस में जगह दे दी है .नेताजी का अब तो पर्यावरण के साथ साथ पशुपक्षी प्रेम भी रोम रोम से फूट रहा है. नेताजी रोज सुबह उनके साथ खींची गई सेल्फी सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, और ढेरों लाइक और कमेंट बटोर रहे हैं। नेताजी को पशु-पक्षी प्रेम इतना है कि शाम को अंधेरे में हो रही आलीशान पार्टियों में इन्हीं में से कुछ पशु-पक्षियों को थाली में परोसकर पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्य किया जा रहा था।
अब जब नेताजी का इस बार पर्यावरण दिवस मनाने का ऐलान हुआ है, और वो भी अपने फार्महाउस पर. तो सभी सम्बंधित विभाग के आला अधिकारीयों अलर्ट मोड़ पर आ गए. ताबड़तोड़ की गयी मीटिंगों में समोसे की प्लेट और चाय की चुस्कियों के साथ कुछा संभावित अडचनों पर भी विचार व्यक्त किये गए . आखिरकार नेताजी के नाश्ते और नेताजी के ब्रांडेड पानी के बदले में कुछ तो उपकार चुकाना था. नेताजी ने अडचनों को ध्यान से सुना और सम्बंधित बिभाग को इन्हें दूर करने का आदेश ध्वनिमत से प्रेरित किया. पहली समस्या फार्महाउस के सामने लगे पेड़ थे , जिन्होंने सड़क को भी अपने में समेट रखा था. अब वहाँ पार्किंग की समस्या आ गई। पार्किंग पेड़ों के नीचे भी हो सकती थी , लेकिन समस्या ये कि पेड़ों पर बसेरा कर रहे पक्षियों की बीट जो कभी सर पर गिरे तो कोई बात नहीं, लेकिन पार्क की कारों पर गिरेगी तो शायद पर्यावरण प्रेमियों को अच्छा नहीं लगेगा.इन पेड़ों के नीचे काफी दिनों से कुछ नट नुमा घुमंतु लोगों ने डेरा जमा लिया था. नेताजी की कुर्सी में इनका विशेष हाथ था. नेताजी ने एक बार इन सभी का वोटर आई डी बनवाकर उनको परमानेंट वोट बैंक बना दिया था.अपने आलिशान फार्महाउस की चमकती पतलून में पैबंद की तरह चिपके इन लोगों को देखकर नेताजी मन मसोस कर रह जाते थे. लेकिन उन्हें हटाने का सोच भी नहीं सकते थे. हालाँकि फार्महाउस की शान में तो धब्बा लग ही रहा था.कई बार प्रदेश के आए आकाओं ने भी इशारा किया ‘ये आपने, क्या कर रखा है’ .लेकिन अब मौका आ गया था , नेताजी का इशारा PWD विभाग समझ गया था. रातों रात सब पेड़ पेड़ हटा दिए गए। वहाँ पार्किंग के लिए बड़े बड़े बोर्ड लगा दिए. अंदर जहाँ शामियाना लगना था वहा की विदेशी घास को जड़ से उखाड़ फेंका है .नेताजी का यह योगदान स्व्तान्त्रोत्तर भारत में भी ये ‘विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार ‘आन्दोलन में गिना जाएगा. । अब समस्या आई पेड़ लगाने की. वैसे तो नेताजी हर कार्यक्रम में कबूतर उड़ाने में विशवास करते हैं.लेकिन यहाँ पर्यावरण दिवस था और पेड़ वो उड़ा नहीं सकते थे. पिछले पांच सालों में शहर की संस्थाओं को हड़का कर,धमका कर इतने पेड़ लगवा दिए हैं कि फार्महाउस में इंच भर जमीन नहीं रही.पेड़ों के झुरमुट गुत्थमगुत्था हो रहे थे. नए पेड़ लगाने के लिए पुराने पेड़ों को हटाना आवश्यक था. लेकिन नेताजी बड़े संवेदनशील हैं, पेड़ काटते समय बड़े दुखी दिख रहे थे. उन्होंने कटे हुए पेड़ों के पैसे भी नहीं लिए, जो पेड़ काट रहे थे उन्हीं मजदूरों को घर में पलीता जलाने के लिए पहुँचा दिए हैं।
नेताजी के आर ओ प्लांट की मिनरल वॉटर की बोतलें भी धड़ल्ले से पैक होने लग गई हैं. कुल मिलाकर सारी तैयारियाँ हो गई हैं. बस पर्यावरण दिवस का इंतज़ार हो रहा है। नेताजी ने एक बढ़िया सा हृदयस्पर्शी भाषण भी तैयार करबा लिया है, इसमें कुछ ऐसे शब्द घुसा दिए गए थे जो नेताजी ने पहली बार सुने थे , जैसे कि ग्लोबल वार्मिंग, जिनेवा डिक्लेरेशन, कार्बन उत्सर्जन, ये शब्द नेताजी ने हटवा दिए हैं। ग्रीन ट्रिब्यूनल वालों को भी विशेष आमंत्रण मिला है.पत्रकार भी नेताजी के पर्यावरण प्रेम की बढ़-चढ़कर ख़बरें दे रहे हैं ,साथ ही नेताजी के RO प्लांट की मिनरल बोतल का ऐड भी दिया हुआ है। पत्रकारिता भी क्या करे, घोड़ा घास से यारी करेगा तो खाएगा क्या?
खैर नेताजी के पर्यावरण दिवस की तैयारियां अपने पूरे शबाब पर है ,में भी थोडा सा व्यंग से हटकर कुछ गंभीर हो जाता हूँ . आपकी मुस्कान में भी विडंबना की उस धूल को महसूस करना चाहता हूँ जो सियासत के चक्रव्यूह में उड़ उड़ कर हमारी आँखों में झोके जा रही है । हमारे नेता विकास के पथ पर अपने कदमों की छाप छोड़ने के चक्कर में जितनी बेरहमी से प्रकृति का सीना चीर रहे हैं, उसे देख यह कहना कि पर्यावरण दिवस का आयोजन कर हम अपनी धरती मां को उसका हक दे रहे हैं, मुझे तो उस मूर्खता से ज्यादा नहीं लग रही है जो गले में पड़े फंदे को पुष्पमाला समझ बैठे हैं । ये खोखली तालियों की गडगडाहट से भरे ,लम्बे लम्बे व्याख्यानों से सजे पर्यावरण दिवस आयोजन, सरकारी मशीनरी की उस खामखाह की रुमानियत का मखौल उड़ा रहे हैं जो भूमि को बंजर बनाकर उसमें पर्यावरण संरक्षण के नाम पर लाखों पेड़ों की आहुति देने से पनपे हैं .उन आँखों की अंधता को भी बेनकाब कर रहे है जो इस विनाशलीला को देखकर भी अंजान बने रहते हैं। हमें सोचना होगा कि क्या हम वाकई में इन आयोजनों का हिसा बनकर प्रकृति प्रेमी का तमगा लगाये बैठे है या सिर्फ उस खोखले ढोल की थाप पर नाच रहे हैं जिसे बजाने वाले हाथ खुद अपनी ही ताल में भटक गए हैं। कहीं ऐसा न हो कि हम अपने ही बुने जाल में फंस कर रह जाएँ, और जब तक हमें इसका एहसास हो, तब तक हमारी प्रिय धरती की सुंदरता सिर्फ किस्से-कहानियों में ही बची हो।

73 Views

You may also like these posts

इश्क में हमको नहीं, वो रास आते हैं।
इश्क में हमको नहीं, वो रास आते हैं।
सत्य कुमार प्रेमी
— नारी न होती तो —
— नारी न होती तो —
गायक - लेखक अजीत कुमार तलवार
मुखर मौन
मुखर मौन
Jai Prakash Srivastav
...........,,
...........,,
शेखर सिंह
किसी भी सफल और असफल व्यक्ति में मुख्य अन्तर ज्ञान और ताकत का
किसी भी सफल और असफल व्यक्ति में मुख्य अन्तर ज्ञान और ताकत का
Paras Nath Jha
बुद्धि
बुद्धि
Vishnu Prasad 'panchotiya'
जिंदगी वो है
जिंदगी वो है
shabina. Naaz
भगवा रंग में रंगें सभी,
भगवा रंग में रंगें सभी,
Neelam Sharma
Acrostic Poem
Acrostic Poem
jayanth kaweeshwar
अ-परिभाषित जिंदगी.....!
अ-परिभाषित जिंदगी.....!
VEDANTA PATEL
नाम इंसानियत का
नाम इंसानियत का
Dr fauzia Naseem shad
एक नयी शुरुआत !!
एक नयी शुरुआत !!
Rachana
पहली किताब या पहली मुहब्बत
पहली किताब या पहली मुहब्बत
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
When feelings are pure and the heart is true, even God is fo
When feelings are pure and the heart is true, even God is fo
पूर्वार्थ
Respect women!
Respect women!
Priya princess panwar
*खूबसूरती*
*खूबसूरती*
Ritu Asooja
सृष्टि की रचना हैं
सृष्टि की रचना हैं
Ajit Kumar "Karn"
साथ तुम्हारा छुटा कुछ दिन ,अब तेरे बिन रह ना सकेंगे !
साथ तुम्हारा छुटा कुछ दिन ,अब तेरे बिन रह ना सकेंगे !
DrLakshman Jha Parimal
सब कुछ बदल गया,
सब कुछ बदल गया,
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
गणित की ख़ोज
गणित की ख़ोज
Dr. Vaishali Verma
दुनिया तभी खूबसूरत लग सकती है
दुनिया तभी खूबसूरत लग सकती है
ruby kumari
बिटिया की जन्मकथा
बिटिया की जन्मकथा
Dr MusafiR BaithA
वहशीपन का शिकार होती मानवता
वहशीपन का शिकार होती मानवता
Umesh उमेश शुक्ल Shukla
वक्त-ए-रूखसती पे उसने पीछे मुड़ के देखा था
वक्त-ए-रूखसती पे उसने पीछे मुड़ के देखा था
Shweta Soni
उदास हूं मैं आज...?
उदास हूं मैं आज...?
Sonit Parjapati
🙅आज की बात🙅
🙅आज की बात🙅
*प्रणय*
हे माँ! यूँ न आया करो
हे माँ! यूँ न आया करो
Sudhir srivastava
बस्ती जलते हाथ में खंजर देखा है,
बस्ती जलते हाथ में खंजर देखा है,
ज़ैद बलियावी
सिमराँवगढ़ को तुम जाती हो,
सिमराँवगढ़ को तुम जाती हो,
श्रीहर्ष आचार्य
- समर्थक जिनके आज हो ताउम्र उनके उनके बने रहो -
- समर्थक जिनके आज हो ताउम्र उनके उनके बने रहो -
bharat gehlot
Loading...