नूतन सद्आचार मिल गया
नूतन सद् आचार मिल गया
अपनापन सद्भाव प्रेम सह विज्ञ सुजन व्योहार मिल गया
गाँव-संस्कृति में कुरीतियाँ, धर्मांधता, अशिक्षा -साया।
शहर-संस्कृति में विकास सह बोधी मन की चेतन माया।
नो सेना के अमल अफसरों में स्वराष्ट्र सद्भाव मिल गया ।
नूतन सद् आचार मिल गया
संस्कृतियों के गुणों का मिलन, सद्विकास का उच्चरूप है ।
अपनी आत्मा का विकास कर,सद्ज्ञानी जीवन अनूप है।
गुण के चंदन की खुशबू, जो महका दे,वह प्यार मिल गया
नूतन सद् आचार मिल गया
मिटें भ्रांतियाँ यदि ग्रामों कीं, जीवन तम से नहीं छलेगा
जातिवाद-**धर्मांध-रूढियों की रजनी में दीप जलेगा
विश्व कहेगा भारत को बंधुत्व -सुबोध- उभार मिल गया
नूतन सद् आचार मिल गया
………………..
पं बृजेश कुमार नायक
**धर्मांध=धर्म के विषय में बहुत ही अविवेकी तथा कट्टर
यह रचना मैंने दिनांक-07-11-2018 को नोफरा मुम्बई में इंडियन नेवी के अधिकारियों की आवासीय व्यवस्था ,वातावरण एवं मेरे ज्येष्ठ पुत्र के आवास पर आने वाले अधिकारियों के व्यवहार से प्रभावित होकर, दिनांक -07-11-2018 को मुम्बई में लिखी थी |मैने 2018 की दीपावली मुम्बई में बच्चों के साथ मनाई |
………………
पं बृजेश कुमार नायक