नीम
नीम
मैंने लगाया एक पेड़ नीम का
बहुपयोगी यह जीवजगत का I
करता है यह काम हाकिम का
सर्वांग उपयोगी पेड़ है नीम का I
जड़ से दवा, दातुन डाली का
फूल खाने के आता है काम I
पत्ते जलाकर मच्छर भगाते
लकड़ी से फर्नीचर बनाते हैं I
पर्यावरण को करता है स्वच्छ
लोगों को रखता है स्वस्थ I
इसीलिए मैं कहता हूँ प्यारे
तुम पेड़ लगा लो ढेर सारे I
– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़