– निश्चय करना निश्चित है –
– निश्चय करना निश्चित है –
अभी तुम निश्चय कर लो,
करना क्या है तुम्हे काम,
या फिर जीवन भर करते रहोगे यू ही आराम,
जीवन का यह चक्र है जो चल रहा,
समय गतिमान है जो घट रहा ,
तुम क्या करना चाहते हो,
क्यो गहरी नींद में सोए हो,
उठे त्यागो गहरी नींद को,
अपना लक्ष्य निश्चित करो,
और उसे पाकर के तुम अपना जीवन धन्य करो,
अगर करोगे कुछ अच्छा काम तो,
लोगो में याद करोगे तुम,
अपने किए काम से दुनिया में नाम अमर कर जाओगे तुम,
अब निर्णय तुम्हे करना है की क्या निश्चय तुम्हारा निश्चित है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान