Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Nov 2021 · 3 min read

निर्धनता एवं विलासिता

हमारा
नारायणदास
तंगी, गरीबी से
सफेद फटी
चादर ओढ़े
पेट
सिकुड़कर
जली चमड़ी
के समान
प्रभा की वेला
मवेशियों
गाय
भेड़
बकरियों के पीछे
टुक टुक चलता
मोटी बाजरे की रोटी
नमक,प्याज की गांठ
को सुदामा की भांति
अपने गमछे
में छिपाकर
चरागाह की और चलते हुए
सहसा
मुझे देखकर
सीताराम सीताराम
कहकर
अनायास ही
हजारों आशीर्वाद देकर
अपने पन
से बड़-बड़ करते हुए
पूरे परिवार का हाल चाल
लेता।
मैं सोचता
हे ईश्वर
आपने इसकी
आत्मा में
इतना अनुराग
दया
करूणा
अमृतरूपी
भावों कैसे बोकर
अंकुरित कर
उर में स्थायी रूप से
कैसे रोपित कर दिया ‌‌‌?
क्यों भर दिया?
कठिन परिश्रम
शक्ति, धैर्य का प्रतीक
रामदीन
भोर का सूचक
मुर्गे की बांग
सुनकर
उठकर
कुदाल के साथ
खेत पहुंचकर
ईमानदारी से
परिश्रम करता
कठोर श्रम
से उदित
पसीने की बूंदें
भाल से होकर
सम्पूर्ण देह को
भिगोकर
नंगे पांवों का स्पर्श कर
खेत की उड़ती रज
का सानिध्य पाकर
सम्पूर्ण शरीर पर
सफेद उबटन
स्वत:
लेपित कर
पसीने को
सुखा देती
और उसकी
थकाबट को
पल भर में
भगा देती।
तपती दोपहरी
घर लौटते समय
स्यापा गाय का भोजन
घास का गट्ठर
सिर पर रखे
धैर्य से
बोझ को सहते हुए
मुझे देखकर
ठिठकर
पूछता
रमेश जी
कैसे हैं
स्वयं को स्नेह
की गंगा में
बहाकर
गट्ठर के बोझ को
भूल जाता
मैं फिर सोचता
हे ईश्वर
इसके मानस में
सहजता
निर्मलता
पवित्रता
कैसे उदित हुई
गरीव
बंचित
कृषक
होकर भी
मनुजता के
अमृतुल्य
भाव
रामदीन के
रोम-रोम में
कैसे सृजित
और क्यों
सृजित कर दिये।
गांव का गोवरा
मजदूर
अनपढ़
अंगूठा छाप होकर भी
अपने दृष्टिहीन
माता-पिता को
नहलाता
कपड़े धोता
प्रतिदिन
उनके शरीर को
नवजात शिशु की भांति
तेल की मालिश कर
सहलाता
इठलाता
कभी-कभी
स्वयं भूखा
रहकर
अपना निवाला
ईश्वरीय शक्ति के
प्रतीक
माता-पिता को
खिलाता
और बृद्वावस्था
में अनियंत्रित होकर
शरीर से
निकले
मल-मूत्र
को पवित्र समझकर
मुस्कुराते हुए
स्वयं साफ करता
उसकी धर्मपत्नी
रेवती
होलिका पर
एक साड़ी पाकर
पति को परमेश्वर
मानकर
स्नेह कर
दुलारती
प्रणय की पराकाष्ठा
को पारकर
कष्टों को सहकर
पति के साथ
कन्धे से कन्धा मिलाकर
सत्यभान
की सावित्री
वन जाती|
हे ईश्वर
वहीं
लोभी
कपटी
आडम्बरी
भृष्टाचारियों
के पास धन
सुगमतापूर्वक
पहुंचकर
विलासिता
का जीवन
जीकर
गरीबों
को शोषित कर
बेशर्म पौधे
की भांति
पल्लवित होकर
लहलहाते हैं
हे ईश्वर
इतनी भिन्नता
क्यों करते हैं?
ईश्वर वोले-
तुम कवि हो
समझ सकते हो
अधिक धन
पाप का सूचक है
जो मनुष्य को
धनवान
बनाकर
मनुज को
मनुज से दूर कर
मानस में
अभिमान
घमंड
क्रोध
लालच
लोभ
भय को बढ़ाकर
मुझसे
बहुत दूर होकर
निरन्तर
पाप की सीढ़ियां
चढ़कर
रात्रि काल में
निद्रा
की प्रतिक्षा में
ए सी रूम में
मखमली
पलंग पर
करवटें बदलकर
नींद की गोलियां
खाकर
लोभ के भंवरजाल
में फंसकर
और अधिक धन
कमाने के फार्मूले
ढ़ूढ़ता है
और हल्की
झपकी की प्रतिक्षा में
स्वयं को कोसता है|
दूसरी ओर
मेरा प्रिय
नारायणदास
रामदीन
गोबरा
मजदूर
चारपाई
बिस्तर से
बंचित
होकर भी
स्वस्थ
मस्त
प्रसन्नता
पाकर
निद्रा की देवी
स्वयं
उनके झोपड़ों
में पहुंचकर
बसुधा की गोद में
चिन्ता
एवं
भय से मुक्त कर
मां के समान
थपकियां देकर
सुला देती है
और प्रभा की
प्रथम वेला
मुर्गे की वांग के साथ
जगा देती है।
स्वरचित
रमेश त्रिवेदी
कवि एवं कहानीकार
नरदी, पसगवां, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
254 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
दिल  किसी का  दुखाना नही चाहिए
दिल किसी का दुखाना नही चाहिए
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
सरस्वती वंदना-5
सरस्वती वंदना-5
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
दो शे'र ( ख़्याल )
दो शे'र ( ख़्याल )
डॉक्टर वासिफ़ काज़ी
एक ही ज़िंदगी में कई बार मरते हैं हम!
एक ही ज़िंदगी में कई बार मरते हैं हम!
Ajit Kumar "Karn"
न्याय तो वो होता
न्याय तो वो होता
Mahender Singh
1 *मेरे दिल की जुबां, मेरी कलम से*
1 *मेरे दिल की जुबां, मेरी कलम से*
Dr .Shweta sood 'Madhu'
" गुनाह "
Dr. Kishan tandon kranti
संघर्षशीलता की दरकार है।
संघर्षशीलता की दरकार है।
Manisha Manjari
*खादिम*
*खादिम*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
बचपन के सबसे प्यारे दोस्त से मिलने से बढ़कर सुखद और क्या हो
बचपन के सबसे प्यारे दोस्त से मिलने से बढ़कर सुखद और क्या हो
इशरत हिदायत ख़ान
3530.🌷 *पूर्णिका*🌷
3530.🌷 *पूर्णिका*🌷
Dr.Khedu Bharti
नादान परिंदा
नादान परिंदा
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
नयन कुंज में स्वप्न का,
नयन कुंज में स्वप्न का,
sushil sarna
नसीहत
नसीहत
Slok maurya "umang"
मेरे जज़्बात कुछ अलग हैं,
मेरे जज़्बात कुछ अलग हैं,
Sunil Maheshwari
लड़के रोते नही तो क्या उन को दर्द नही होता
लड़के रोते नही तो क्या उन को दर्द नही होता
Sandhya Chaturvedi(काव्यसंध्या)
बहुत कीमती है पानी,
बहुत कीमती है पानी,
Anil Mishra Prahari
छठ पूजा
छठ पूजा
Satish Srijan
सच में ज़माना बदल गया है
सच में ज़माना बदल गया है
Sonam Puneet Dubey
एक ज़माना था .....
एक ज़माना था .....
Nitesh Shah
पढ़े-लिखे पर मूढ़
पढ़े-लिखे पर मूढ़
Mrs PUSHPA SHARMA {पुष्पा शर्मा अपराजिता}
तुझे बंदिशों में भी अपना राहगुज़र मान लिया,
तुझे बंदिशों में भी अपना राहगुज़र मान लिया,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
𑒂𑓀𑒑𑒳𑒩𑒹 𑒣𑒩 𑒪𑒼𑒏 𑒏𑒱𑒕𑒳 𑒑𑒱𑒢𑒪 𑒖𑒰 𑒮𑒏𑒻𑒞 𑒕𑒟𑒱
𑒂𑓀𑒑𑒳𑒩𑒹 𑒣𑒩 𑒪𑒼𑒏 𑒏𑒱𑒕𑒳 𑒑𑒱𑒢𑒪 𑒖𑒰 𑒮𑒏𑒻𑒞 𑒕𑒟𑒱
DrLakshman Jha Parimal
#पैरोडी-
#पैरोडी-
*प्रणय*
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
आगमन उस परलोक से भी
आगमन उस परलोक से भी
©️ दामिनी नारायण सिंह
कहने   वाले   कहने   से   डरते  हैं।
कहने वाले कहने से डरते हैं।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
झूठो के बीच में मैं सच बोल बैठा
झूठो के बीच में मैं सच बोल बैठा
Ranjeet kumar patre
वो अपनी जिंदगी में गुनहगार समझती है मुझे ।
वो अपनी जिंदगी में गुनहगार समझती है मुझे ।
शिव प्रताप लोधी
*कुछ तो बात है* ( 23 of 25 )
*कुछ तो बात है* ( 23 of 25 )
Kshma Urmila
Loading...