Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Nov 2021 · 3 min read

निर्धनता एवं विलासिता

हमारा
नारायणदास
तंगी, गरीबी से
सफेद फटी
चादर ओढ़े
पेट
सिकुड़कर
जली चमड़ी
के समान
प्रभा की वेला
मवेशियों
गाय
भेड़
बकरियों के पीछे
टुक टुक चलता
मोटी बाजरे की रोटी
नमक,प्याज की गांठ
को सुदामा की भांति
अपने गमछे
में छिपाकर
चरागाह की और चलते हुए
सहसा
मुझे देखकर
सीताराम सीताराम
कहकर
अनायास ही
हजारों आशीर्वाद देकर
अपने पन
से बड़-बड़ करते हुए
पूरे परिवार का हाल चाल
लेता।
मैं सोचता
हे ईश्वर
आपने इसकी
आत्मा में
इतना अनुराग
दया
करूणा
अमृतरूपी
भावों कैसे बोकर
अंकुरित कर
उर में स्थायी रूप से
कैसे रोपित कर दिया ‌‌‌?
क्यों भर दिया?
कठिन परिश्रम
शक्ति, धैर्य का प्रतीक
रामदीन
भोर का सूचक
मुर्गे की बांग
सुनकर
उठकर
कुदाल के साथ
खेत पहुंचकर
ईमानदारी से
परिश्रम करता
कठोर श्रम
से उदित
पसीने की बूंदें
भाल से होकर
सम्पूर्ण देह को
भिगोकर
नंगे पांवों का स्पर्श कर
खेत की उड़ती रज
का सानिध्य पाकर
सम्पूर्ण शरीर पर
सफेद उबटन
स्वत:
लेपित कर
पसीने को
सुखा देती
और उसकी
थकाबट को
पल भर में
भगा देती।
तपती दोपहरी
घर लौटते समय
स्यापा गाय का भोजन
घास का गट्ठर
सिर पर रखे
धैर्य से
बोझ को सहते हुए
मुझे देखकर
ठिठकर
पूछता
रमेश जी
कैसे हैं
स्वयं को स्नेह
की गंगा में
बहाकर
गट्ठर के बोझ को
भूल जाता
मैं फिर सोचता
हे ईश्वर
इसके मानस में
सहजता
निर्मलता
पवित्रता
कैसे उदित हुई
गरीव
बंचित
कृषक
होकर भी
मनुजता के
अमृतुल्य
भाव
रामदीन के
रोम-रोम में
कैसे सृजित
और क्यों
सृजित कर दिये।
गांव का गोवरा
मजदूर
अनपढ़
अंगूठा छाप होकर भी
अपने दृष्टिहीन
माता-पिता को
नहलाता
कपड़े धोता
प्रतिदिन
उनके शरीर को
नवजात शिशु की भांति
तेल की मालिश कर
सहलाता
इठलाता
कभी-कभी
स्वयं भूखा
रहकर
अपना निवाला
ईश्वरीय शक्ति के
प्रतीक
माता-पिता को
खिलाता
और बृद्वावस्था
में अनियंत्रित होकर
शरीर से
निकले
मल-मूत्र
को पवित्र समझकर
मुस्कुराते हुए
स्वयं साफ करता
उसकी धर्मपत्नी
रेवती
होलिका पर
एक साड़ी पाकर
पति को परमेश्वर
मानकर
स्नेह कर
दुलारती
प्रणय की पराकाष्ठा
को पारकर
कष्टों को सहकर
पति के साथ
कन्धे से कन्धा मिलाकर
सत्यभान
की सावित्री
वन जाती|
हे ईश्वर
वहीं
लोभी
कपटी
आडम्बरी
भृष्टाचारियों
के पास धन
सुगमतापूर्वक
पहुंचकर
विलासिता
का जीवन
जीकर
गरीबों
को शोषित कर
बेशर्म पौधे
की भांति
पल्लवित होकर
लहलहाते हैं
हे ईश्वर
इतनी भिन्नता
क्यों करते हैं?
ईश्वर वोले-
तुम कवि हो
समझ सकते हो
अधिक धन
पाप का सूचक है
जो मनुष्य को
धनवान
बनाकर
मनुज को
मनुज से दूर कर
मानस में
अभिमान
घमंड
क्रोध
लालच
लोभ
भय को बढ़ाकर
मुझसे
बहुत दूर होकर
निरन्तर
पाप की सीढ़ियां
चढ़कर
रात्रि काल में
निद्रा
की प्रतिक्षा में
ए सी रूम में
मखमली
पलंग पर
करवटें बदलकर
नींद की गोलियां
खाकर
लोभ के भंवरजाल
में फंसकर
और अधिक धन
कमाने के फार्मूले
ढ़ूढ़ता है
और हल्की
झपकी की प्रतिक्षा में
स्वयं को कोसता है|
दूसरी ओर
मेरा प्रिय
नारायणदास
रामदीन
गोबरा
मजदूर
चारपाई
बिस्तर से
बंचित
होकर भी
स्वस्थ
मस्त
प्रसन्नता
पाकर
निद्रा की देवी
स्वयं
उनके झोपड़ों
में पहुंचकर
बसुधा की गोद में
चिन्ता
एवं
भय से मुक्त कर
मां के समान
थपकियां देकर
सुला देती है
और प्रभा की
प्रथम वेला
मुर्गे की वांग के साथ
जगा देती है।
स्वरचित
रमेश त्रिवेदी
कवि एवं कहानीकार
नरदी, पसगवां, लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश

Language: Hindi
261 Views

You may also like these posts

गर्मी और नानी का आम का बाग़
गर्मी और नानी का आम का बाग़
अमित
दीवारों के कान में
दीवारों के कान में
Suryakant Dwivedi
वक्त के थपेड़ो ने जीना सीखा दिया
वक्त के थपेड़ो ने जीना सीखा दिया
Pramila sultan
राम वन गमन -अयौध्या का दृश्य
राम वन गमन -अयौध्या का दृश्य
अटल मुरादाबादी(ओज व व्यंग्य )
हवन
हवन
Sudhir srivastava
लिखने मात्र से 'इंडिया' नहीं बन सकता 'भारत' कहने से नहीं, अपनाने से होगी हिंदी की सार्थकता
लिखने मात्र से 'इंडिया' नहीं बन सकता 'भारत' कहने से नहीं, अपनाने से होगी हिंदी की सार्थकता
सुशील कुमार 'नवीन'
3211.*पूर्णिका*
3211.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
ईश्वर का धन्यवाद करो
ईश्वर का धन्यवाद करो
Akash Yadav
जाॅं भी तुम्हारी
जाॅं भी तुम्हारी
धर्मेंद्र अरोड़ा मुसाफ़िर
अक्षर ज्ञानी ही, कट्टर बनता है।
अक्षर ज्ञानी ही, कट्टर बनता है।
नेताम आर सी
रात भर नींद की तलब न रही हम दोनों को,
रात भर नींद की तलब न रही हम दोनों को,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
इ सभ संसार दे
इ सभ संसार दे
श्रीहर्ष आचार्य
पहचान
पहचान
Shweta Soni
दरवाजा खुला छोड़ा था की खुशियां आए ,खुशियां आई भी और साथ में
दरवाजा खुला छोड़ा था की खुशियां आए ,खुशियां आई भी और साथ में
Ashwini sharma
हिंदी दिवस
हिंदी दिवस
Harminder Kaur
सुविचार
सुविचार
Neeraj Agarwal
चिंतन...
चिंतन...
ओंकार मिश्र
+जागृत देवी+
+जागृत देवी+
Ankit Halke jha
Vimochan
Vimochan
Vipin Jain
” क्या फर्क पड़ता है ! “
” क्या फर्क पड़ता है ! “
ज्योति
माया
माया
पूनम 'समर्थ' (आगाज ए दिल)
मुक्तक – रिश्ते नाते
मुक्तक – रिश्ते नाते
Sonam Puneet Dubey
धुंध में लिपटी प्रभा आई
धुंध में लिपटी प्रभा आई
Kavita Chouhan
हमारी लता दीदी
हमारी लता दीदी
संजीवनी गुप्ता
"दिल में"
Dr. Kishan tandon kranti
बालबीर भारत का
बालबीर भारत का
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
■ जल्दी ही ■
■ जल्दी ही ■
*प्रणय*
जज़्बात पिघलते रहे
जज़्बात पिघलते रहे
Surinder blackpen
अदब से उतारा होगा रब ने ख्बाव को मेरा,
अदब से उतारा होगा रब ने ख्बाव को मेरा,
Sunil Maheshwari
মা মনসার গান
মা মনসার গান
Arghyadeep Chakraborty
Loading...