Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 May 2021 · 3 min read

निन्यानबे के फेर में!

यूं तो घर गृहस्थी को चलाने के फेर में,
लग जाते हैं हम अंधेर में!
सब ही जुटे पड़े हैं,
निन्यानबे के फेर में!

मजदूर मजूरी करता है,
थोड़ी ही हेर फेर करता है,
कभी बीड़ी सुलगाएगा,
कभी लघुसंख्या को जाएगा,
इससे ज्यादा क्या कर सकता है,
और ऐसे ही परिवार का पेट भरता है!

नौकरी पेशा ऐसा क्या कम करते हैं,
अपने काम से इतर,
वह इधर-उधर डग भरते हैं,
वेतन भी ठीक ही मिलता है,
पर इतने से काम कहां चलता है,
वह भी घर गृहस्थी चलाने को,
भटकते हैं कुछ और कमाने को!

वह जो कुछ बड़े ओहदे दार होते हैं,
वेतन भी ठीक ठाक ही लेते हैं,
उन्हें सुविधाएं भी भरपूर हासिल है,
पर उन्हें भी कहां संतुष्टि मिलती है,
बड़ी बड़ी डील पर उनकी टकटकी लगी रहती है!

छोटे बड़े कारोबारी,
वो भी थोड़ा बहुत कमाते हैं,
और अधिक कमाई का प्रयास करते हैं,
पर इतना भर ही करते हैं,
थोड़ी मंहगाई को भुनाते हैं,
और दो की जगह तीन वसुलते हैं,
या थोड़ी सी सौरटेज दिखाते हैं,
आवक को कम बताते हैं,
और फिर ड्योडे की जगह दो गुना बनाते हैं!

अब बड़े बड़े उद्योग घरानों वाले,
लाखों करोड़ों कमाने वाले,
क्यों इतना कमाते हैं?
क्या उनके घर वाले ज्यादा खाते हैं?
नहीं साहेब – कतई नहीं,
वह तो हमसे भी कम खाते हैं,
किन्तु सुविधाएं बड़ी जुटाते हैं,
कार- बंगला,नौकर -चाकर,
घरों में काम करते हैं आकर,
घुमना -फीरना ,
आना जाना,
बच्चों को बोर्डिंग में पढ़ना,
यही ध्येय होता है इनका,
खुब कमाना,खुब जुटाना,
घर परिवार पर उसे लुटाना,
उन्मुक्त भाव से ये कमाते हैं,
वारे न्यारे ये कर जाते हैं!
इनसे कौन हिसाब करे,
किसमें है इतनी हिम्मत जो इन पर हाथ धरे,
यह तो बड़े कर दाता हैं,
सरकारों के निर्माता हैं,
यह चाहें तो दान करें,
यह चाहें तो दांव चलें,
इन पर हम सब निर्भर रहते हैं,
यह जैसा चाहें वह सब करते हैं!

अब जरा उन पर भी गौर करें,
जो वेतन से दूर हैं,
खेती बाड़ी में जुटे हुए हैं,
खुन पसीने से भीगे हुए हैं,
उनके हिस्से में क्या आता है,
चार छः माह तक फसल उपजाता है,
तब जाकर बेचने को जाता है,
और अपने भाव नहीं,
उनके ही भाव पर बेच आता है,
भाव सही मिले या फिर कम,
नहीं रखता वह इतना दम,
कोई कुछ कोर कसर बाकी है,
जो मिला, उसे लेकर लौट आता है,
फिर कहां किसके कितने देने हैं,
उसके देने में जुट जाता है,
यदि कुछ बचा खुचा रहा अगर,
तो उसमें चलाता है घर,
और यदि कम पड़ जाता है,
तो फिर उधारी पर निकल आता है,
इसी तरह उसका काम चलता है,
इसी तरह उसका परिवार पलता है,
पर उसके भाग्य में कहां लिखा है,
जो वो निन्यानबे के फेर में पड़ा है,
उसके हाथ तो रुपए के बारह आने भी नहीं आते हैं,
हर बार लगाएं हुए पैसे कम पड़ जाते हैं,
कभी ओला कमर तोडता है,
कभी सुखा पनपने नहीं देता है,
कभी जंगली पशुओं की मार पड़ती है,
कभी खड़ी फसल जल पड़ती है,
रही सही बाजार पुरी कर लेता है,
उसका हाथ तो रिता का रिता (खाली का खाली) ही रहता है!

अब उन निर्दयियों से रुबरु होते हैं,
जो काली कमाई में जुटे रहते हैं,
इन्हें अवसर की तलाश रहती है,
इनके पास यह कला होती है,
यह जब जिसकी आवश्यकता होती है,
उसकी खरीद कर जमाखोरी करते हैैं,
यह लोगों की मुसीबत को भुनाने में लगे रहते हैं,
यह मुनाफे की जगह,काली कमाई करते हैं,
इनका नहीं कोई ईमान धर्म होता है,
सिर्फ पैसा बटोरना ही काम होता है,
यह निन्यानबे के फेर से भी आगे निकल जाते हैं,
यह एक के सौ,सौ के हजार, और हजार के लाख बनाते हैं,
यह पाप पुण्य से उबर आते हैं,
जब मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे में जाते हैं,
या फिर गंगा में डुबकी लगा आते हैं,
पर क्या यह अपनी आत्मा को शान्त रख पाते हैं,
नहीं,नहीं , कतई नहीं,
यह तो वहां पर भी छलने को जाते हैं,
और स्वयं को ही छल कर आते हैं,
यह नौट कमाते हैं,नौट बनाते हैं,
नौटों के लिए यह मर मिट जाते हैं,
पर नौट कहां सदा काम आते हैं,
यहीं पर धरे रह जाते हैं,
जाते तो सब खाली हाथ ही जाते हैं,
यह बुद्धि विवेक नहीं जगा पाते हैं!
निन्यानबे के फेर में,
अंधेर किए जाते हैं!!

Language: Hindi
2 Likes · 7 Comments · 442 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Jaikrishan Uniyal
View all
You may also like:
* मुस्कुराते नहीं *
* मुस्कुराते नहीं *
surenderpal vaidya
ठंडक
ठंडक
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
प्रेम
प्रेम
Satish Srijan
प्रेमी से बिछोह का अर्थ ये नहीं होता कि,उससे जो प्रेम हैं
प्रेमी से बिछोह का अर्थ ये नहीं होता कि,उससे जो प्रेम हैं
पूर्वार्थ
मेरी ख़्वाहिश ने मुझ को लूटा है
मेरी ख़्वाहिश ने मुझ को लूटा है
Dr fauzia Naseem shad
जय
जय
*प्रणय*
जब  तक  साँसें  चलती  है, कोई  प्रयत्न  कर  ले।
जब तक साँसें चलती है, कोई प्रयत्न कर ले।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
उल्लाला छंद विधान (चन्द्रमणि छन्द) सउदाहरण
उल्लाला छंद विधान (चन्द्रमणि छन्द) सउदाहरण
Subhash Singhai
हम जो कहेंगे-सच कहेंगे
हम जो कहेंगे-सच कहेंगे
Shekhar Chandra Mitra
गीत
गीत
Shweta Soni
मेरा तो इश्क है वही, कि उसने ही किया नहीं।
मेरा तो इश्क है वही, कि उसने ही किया नहीं।
सत्य कुमार प्रेमी
तू मेरी मैं तेरा, इश्क है बड़ा सुनहरा
तू मेरी मैं तेरा, इश्क है बड़ा सुनहरा
SUNIL kumar
ठहर कर देखता हूँ खुद को जब मैं
ठहर कर देखता हूँ खुद को जब मैं
सिद्धार्थ गोरखपुरी
ग़़ज़ल
ग़़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
राम नाम की जय हो
राम नाम की जय हो
Paras Nath Jha
हर पल तलाशती रहती है नज़र,
हर पल तलाशती रहती है नज़र,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
बंदर का खेल!
बंदर का खेल!
कविता झा ‘गीत’
मां
मां
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
तस्मात् योगी भवार्जुन
तस्मात् योगी भवार्जुन
सुनीलानंद महंत
नहीं-नहीं प्रिये!
नहीं-नहीं प्रिये!
Pratibha Pandey
अंत में पैसा केवल
अंत में पैसा केवल
Aarti sirsat
"इंसान"
Dr. Kishan tandon kranti
क्षणिका
क्षणिका
sushil sarna
बचा लो जरा -गजल
बचा लो जरा -गजल
Dr Mukesh 'Aseemit'
जब  भी  तू  मेरे  दरमियाँ  आती  है
जब भी तू मेरे दरमियाँ आती है
Bhupendra Rawat
*कुत्ते चढ़ते गोद में, मानो प्रिय का साथ (कुंडलिया)*
*कुत्ते चढ़ते गोद में, मानो प्रिय का साथ (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
नव प्रस्तारित सवैया : भनज सवैया
नव प्रस्तारित सवैया : भनज सवैया
Sushila joshi
जीयो
जीयो
Sanjay ' शून्य'
प्यार या प्रतिशोध में
प्यार या प्रतिशोध में
Keshav kishor Kumar
कैसी लगी है होड़
कैसी लगी है होड़
Sûrëkhâ
Loading...