नहीं चाहिए वो दिन वो राते जिसमे तेरा एहसास ना हो
नहीं चाहिए वो दिन वो राते
जिसमे तेरा एहसास ना हो
नहीं चाहिए वो दिन और राते
जिसमे तेरी बात ना हो
नहीं चाहिए ज़िंदगी ऐसी
जिसमे तेरा साथ ना हो
नही चाहिए नींदे ऐसी
जिसमे तेरा ख़्वाब ना हो
बिन तेरे ज़िन्दगी में कोई
पल ना हो जिसमें तेरा ख्यालात ना हो
भूपेंद्र रावत
9।08।2017