नव सूर्योदय
हर अह्न होता नव सूर्योदय
याम में जितनी होती वार्ता
चाहे उत्तम हो या अधम
निकृष्ट वार्ता को छोड़ के
नव सूर्योदय आगत में
उत्तम कार्यों का प्रतीक।
नव सूर्योदय जब हो जाता
उसकी किरणें हम सबो को
द्योतक कई तरह से मंगल
विटामिन डी देती हमें यह
नव सूर्योदय आगामी की
उत्कृष्ट वार्ता का प्रतीक।
नव सूर्योदय होती है जब
इसकी किरणें हमसबों को
वक्ष अंतर्भाव वाले कीट को
करती सदा ये नाश -विनाश
नव सूर्योदय भावी युग में
सर्वोत्तम कर्मो का प्रतीक।