नवरात्रि
नवरात्रों की है ये पूजा
नवरात्रि का त्यौहार
महालया से होती शुरुआत
इस दिन होता माँ का अवतार
नवरात्रि का पूजन करते
लोग रखते है उपवास
कलश स्थापना की जाती
रखते घर में पवित्रता का वास
नौ दिनों में देवी माँ की
नौ रूपों में होती आराधना
हर स्वरूप देवी माँ की
सिखाती है हमें नित साधना
मंदिर खूब सजते हैं
भक्ति भाव से पूजते हैं
डांडिया ,गरबा के रस से
सभी प्रेम से झूमते हैं
हर्ष ,उल्लास से वातावरण में
सकारात्मक ऊर्जा आती है
सभी कलेश दूर होते हैं
लोगों का मन हर्षाती है
नवरात्रों की है ये पूजा
नवरात्रि का त्यौहार
ममता रानी