Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Jul 2021 · 4 min read

नयी मेंहमान

बात जून 2013 की है, जब मैं एग्जाम खत्म होने के बाद गर्मियों की छुट्टियाँ बिताने के लिए घर पर आया हुआ था ।
लगभग एक वर्ष होने को था, तब से मैंने कुछ भी नहीं लिखा था , इससे पहले मैंने कुछ कवितायें और कहानियाँ लिखीं थीं, लेकिन उस दिन मैंने ठान ही लिया था, कि मैं आज अवश्य ही कुछ न कुछ लिखूँगा ।

मैंने पेन और कॉपी ली, और छत पर आ गया ।
मैं पश्चिम दिशा की ओर बैठ गया, सूर्य बिल्कुल हमारे सामने था, जो कुछ समय पश्चात अस्त होने वाला था । जून का महीना था, हवा मध्यम गति से चल रही थी, जो ठण्डी और सुहावनी थी । आस-पास का वातावरण शान्त था ।
मैं अपने साथ एक पेज भी लाया था, जिस पर एक अधूरी गद्य रचना थी, सोचा कि आज इसे अवश्य पूरा कर लूँगा, मैंने पेन उठाया और उस पर लिखने के लिए कुछ सोचने लगा, परन्तु कुछ शब्द नहीं बन पा रहे थे, कभी पेन के ऊपरी हिस्से को दाँँतों के बीच में रखता और कभी अपने मोबाइल फोन को अंगुलियों के सहारे से उसे वृत्ताकार घुमाता, परन्तु कुछ लिखने के बजाय, मैं मंत्रमुग्ध सा एकटक सामने की ओर देखता रहता !
और देखता क्यूँ नहीं, सामने एक ऐसी विषय वस्तु ही
थी, जो हमारा ध्यान अपनी ओर आकर्षित
कर रही थी।

और वो विषय वस्तु एक लड़की थी, जो अपनी छत पर
खड़ी हुयी थी। ‘हमारी छत से उस छत की दूरी, जिस पर वह लड़की खड़ी थी, लगभग दस छत थी’ ।
उस लड़की की लम्बाई लगभग ‘पाँच फुट छ: इंच’ थी,
हरे रंग का वह सूट पहने हुए थी, रंग गोरा और पूरा शरीर एक मूर्ति की भाँति प्रतीत हो रहा था । बाल घुँघराले और लम्बे थे, अपने कुछ बालों को लटों के रूप में अलग निकाले हुए थी, जो हवा के रुख से दुपट्टे के साथ उड़ रहे थे,
जो वह अपने सिर से डाले हुए थी । वह अपनी लटों और दुपट्टे को बार-बार सम्भाल रही थी ।

हम सोंच रहे थे, कि एक हमीं हैं, जो इस नजारे का लुत्फ ले रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं था, एक और लड़का था, जो हमारा जाना – पहचाना था, उसकी छत उस लड़की की छत के करीब थी।
वो एक दूसरे को देखते और मुस्कुरा देते ।

उनको देखकर ‘श्रृंगार रस’ की कविता लिखने को मन कर रहा था, लेकिन क्या करता मुझे अपनी गद्य रचना पूरी करनी थी ।
मैंने मोंह छोड़ा और वापस आकर अपनी गद्य रचना को आगे बढ़ाया । अब शब्द मस्तिष्क से बाण की भाँति निकल रहे थे, और मैं उन्हें कागज पर उतार रहा था, लेकिन यह कल्पनाशीलता ज्यादा देर तक न टिक सकी, और ये आँखें उसी दृश्य पर जा रुकीं, जहाँ पर प्रेमी युगल चहल कदमी कर रहे थे ।
हमारी दिलचस्पी बढ़ी और मैं अपनी पीछे वाली छत पर से आगे वाली छत पर आ गया ।
लेकिन दृश्य तिमिर में खोता जा रहा था, क्योंकि शाम हो चुकी थी, वो दोनों नीचे चले गए, फिर मैं छत पर अकेला क्या करता, अब और कुछ लिखने को मन नहीं कर रहा था, क्योंकि मेरा ‘शब्दकोश’ अब वहाँ उपस्थित नहीं था । मन कुछ अशान्त सा महसूस कर रहा था, और मैं बेमन नीचे उतर आया ।
सुबह हुई मन में चंचलता का उद्गम हो रहा था, और हृदय की लहरें उत्ताल हो रहीं थीं ।

मैं जल्दी तैयार हुआ और छत पर आ गया, मैंने अपने आस-पास के वातावरण को महसूस किया ।
हवा कल की तरह मध्यम और ठण्डी वह रही थी, लेकिन वातावरण में नीरसता सी छाई हुई थी, क्योंकि इसमें वह प्रलोभन नहीं था, जो कल के वातावरण में था, मैं नीचे उतर आया ।
हमारा हृदय कुछ जानने को इच्छुक था, लेकिन किसी से कुछ पूँछने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था । अब मैं क्या कर सकता था, वही किया जो कर सकता था – इन्तजार – सूर्यास्त होने का ।

दिन कुछ बड़ा लग रहा था, हृदय में कुछ चंचलता सी थी, आँखें बन्द करता तो वह सुन्दर सी छवि मन-मस्तिष्क में प्रकट हो जाती, और खोलता तो…
पूरे दिन मन-मस्तिष्क की यह लुका-छिपी चलती रही ।
आखिर वह घड़ी आ गयी जिसका मुझे इंतजार था ।
मैंने फिर कॉपी और पेन लिया और छत पर आ गया, मन में बहुत ज्यादा उत्सुकता थी, सबसे पहले नजर उसी ओर दौड़ाई जिस ओर मैंने ‘सुष्मित सूरत’ के दर्शन किए थे ।
लेकिन ये क्या हुआ , वातावरण में कुछ बदलाव सा था, वह लड़का सिर नीचे किये हुए छत की मुँडेर पर बैठा हुआ था । जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका से बिछड़ कर उदास और दुखित हो बिल्कुल वैसे ही । मैंने उसे आवाज दी और नीचे बुलाया । जब मैं उससे मिला और उसके चेहरे के हाव-भाव देखे तो मुझे ऐसा लगा जैसे कि, वह कोई वियोग श्रृंगार की कविता पढ़ कर आया हो, मैंने बातों ही बातों में उस लड़की के बारे में पूँछा, तो पता चला कि वह तो आज सवेरे ही अपने घर चली गयी ।
वह एक “नई मेहमान” थी जो पहली बार अपनी दीदी के यहाँ आयी हुयी थी ।।…

आनन्द कुमार
हरदोई (उत्तर प्रदेश)

4 Likes · 9 Comments · 1456 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
दिया ज्ञान का भंडार हमको,
दिया ज्ञान का भंडार हमको,
Ranjeet kumar patre
!! होली के दिन !!
!! होली के दिन !!
Chunnu Lal Gupta
एक ही आसरौ मां
एक ही आसरौ मां
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
मैं सब कुछ लिखना चाहता हूँ
मैं सब कुछ लिखना चाहता हूँ
Neeraj Mishra " नीर "
आज का इन्सान हर *पहर* मर रहा है ।।
आज का इन्सान हर *पहर* मर रहा है ।।
Ashwini sharma
दहेज की जरूरत नही
दहेज की जरूरत नही
भरत कुमार सोलंकी
जिंदगी मौत तक जाने का एक कांटो भरा सफ़र है
जिंदगी मौत तक जाने का एक कांटो भरा सफ़र है
Rekha khichi
मेरे उर के छाले।
मेरे उर के छाले।
Anil Mishra Prahari
कभी मोहब्बत के लिए मरता नहीं था
कभी मोहब्बत के लिए मरता नहीं था
Rituraj shivem verma
हुआ है अच्छा ही, उनके लिए तो
हुआ है अच्छा ही, उनके लिए तो
gurudeenverma198
भाषा और बोली में वहीं अंतर है जितना कि समन्दर और तालाब में ह
भाषा और बोली में वहीं अंतर है जितना कि समन्दर और तालाब में ह
Rj Anand Prajapati
नई जैकेट , पुराने जूते
नई जैकेट , पुराने जूते
Shashi Mahajan
सत्य तो सीधा है, सरल है
सत्य तो सीधा है, सरल है
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
*चुनावी कुंडलिया*
*चुनावी कुंडलिया*
Ravi Prakash
प्रभु राम अवध वापस आये।
प्रभु राम अवध वापस आये।
Kuldeep mishra (KD)
हिम्मत कभी न हारिए
हिम्मत कभी न हारिए
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
विश्व धरोहर हैं ये बालक,
विश्व धरोहर हैं ये बालक,
पंकज परिंदा
कुछ खामोशियाँ तुम ले आना।
कुछ खामोशियाँ तुम ले आना।
Manisha Manjari
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
डॉ अरूण कुमार शास्त्री
DR ARUN KUMAR SHASTRI
विजय द्वार (कविता)
विजय द्वार (कविता)
Monika Yadav (Rachina)
तुझे स्पर्श न कर पाई
तुझे स्पर्श न कर पाई
Dr fauzia Naseem shad
चिड़िया
चिड़िया
Dr. Pradeep Kumar Sharma
3831.💐 *पूर्णिका* 💐
3831.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
बीता कल ओझल हुआ,
बीता कल ओझल हुआ,
sushil sarna
"बस्तर के मड़ई-मेले"
Dr. Kishan tandon kranti
हिलोरे लेता है
हिलोरे लेता है
हिमांशु Kulshrestha
नानी का गांव
नानी का गांव
साहित्य गौरव
🍂🍂🍂🍂*अपना गुरुकुल*🍂🍂🍂🍂
🍂🍂🍂🍂*अपना गुरुकुल*🍂🍂🍂🍂
Dr. Vaishali Verma
🙅एक उपाय🙅
🙅एक उपाय🙅
*प्रणय*
शब्दों की रखवाली है
शब्दों की रखवाली है
Suryakant Dwivedi
Loading...