नया वर्ष मुबारक हो
नया वर्ष आया
पुराना वर्ष गया
अधूरे सारे स्वप्न पूरा हो
कल्पनाएं पूरी हो
नया वर्ष मुबारक हो…
पूरा अन्तरिक्ष भारत का हो
शिक्षा में विशेष स्थान हो
चारों तरफ सुखशान्ति हो
पूरे विश्व में भारत का मान हो
नया वर्ष मुबारक हो…
दिशाओं में विकास की बयार हो
सभी के लिए रोजगार की बहार हो
सबकी अपनी पहचान हो
जीत मिले, न कभी हार हो
नया वर्ष मुबारक हो…
आयो सब मिल कर नया वर्ष मनाये
पुराने वर्ष को कहें अलविदा
नयी पहचान बनाए ‘अजुम’
मेरा देश महान हो
नया वर्ष सबको मुबारक हो…
नाम-मनमोहन लाल गुप्ता
मो. जाब्तागंज, नजीबाबाद, बिजनौर
मोबाइल नंबर 9152859828