नबी नही ज़ालिम वाइज वो
खुदा से शिक़ायत कैसी है
अब ये इनायत कैसी है
फ़ाइक ने जब किया हो फ़रेब
तो फ़तवे पर फ़ित्ना की जरूरत कैसी है
फ़ाइक–श्रेष्ठ,महान
फ़त्वा= न्यायिक आदेश
फ़ित्ना= विद्रोह, दंगा
नबी नही ज़ालिम वाइज वो
तो बदचलन को रिवायत की जरूरत कैसी है
नबी= ईश्वरदूत, भविष्यद्वक्ता
वाइज– उपदेश देने वाला
दानिस्ता जब ख़ुदा बन गुस्ताख़ी की ही
तो गुस्ताख़ी के लिए गुहार कैसी है
नालिश जब तय हो वाइज पर
तो नासमझ, वाइज को नासाज़ कैसी है
नालिश= आरोप
नासूत–मानवता
नासाज़–असन्तुष्टि
जब वाइज का नाता हो हक़्मारानो से
तो वाइज को ड़रने की जरूरत कैसी है
भूपेन्द्र रावत
26।08।2017