नन्हें मेहमान
तुम आए, साथ खुशियाँ लाए,
तुम सा प्यारा कोई हँसी नहीं।
तुम जिओ हजारों साल,
ये मेरी है आरजू।
तुम पर कुर्बान,
है मेरी जान।
तुम नेकी ख़ुदा के,
तुम प्रार्थना में पूजा।
मेरी सारी खुशियाँ तेरी,
तेरे होठों पर हो मुस्कान।
मेरी उमर भी लग जाए तुझे,
तू तो है लाखों में एक।
तुझसे ही सारी जन्नत है,
तू हम सब की मन्नत है।
तुझमें है दिखता रब प्यारा,
तुझसे ही तो है जग सारा।
तू है तो ये खुशियाँ हैं,
तू है तो ये दुनियाँ है।
तुझमें है सारा ये संसार,
तुझसे ही होगा बेड़ा पार।
तेरी आँखें हैं कमल जैसी,
तेरे होठ हैं गज़ल जैसे।
तेरे मुखड़े पर बारी जाऊँ मैं,
तेरे बला को गले से लगाऊँ मैं।
तेरे होने से सब है,
तेरे आहटों में रब है।
तू सदा खुश रहे,
तू सदा सुरक्षित रहे।