*नदियाँ पेड़ पहाड़ हैं, जीवन का आधार(कुंडलिया)*
नदियाँ पेड़ पहाड़ हैं, जीवन का आधार(कुंडलिया)
●●●●●●●●●●●●●●●●●
नदियाँ पेड़ पहाड़ हैं , जीवन का आधार
इनकी रक्षा जो करें , उनका बेड़ा पार
उनका बेड़ा पार , मनुज को जीवन देते
यह दाता अविराम , नेह बस केवल लेते
कहते रवि कविराय , अकलुषित बीती सदियाँ
जिंदा पेड़-पहाड़ , आज भी जिंदा नदियाँ
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रचयिता : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451