नई शिक्षा नीति :2020
शिक्षा की राह पर नए सपने हैं जगमगाते,
नई शिक्षा नीति लेकर अब हम सब जुटाते।
ज्ञान की उच्छवास बरसा रही है वर्षा,
स्वभाविक विकास को दे रही है जर्नलिस्टा।
सोच की उड़ान लेकर विचारी हम चले,
विद्या के पंखों पर उड़ते अपने कले।
गुरुकुलों से उठकर विद्यालयों का अवतरण,
नई शिक्षा नीति के रंग में हो रहा परिवर्तन।
ज्ञान के आदान-प्रदान में दूर हो रही है अंधियार,
अब होंगे व्यावसायिक पाठशालाएं सबसे प्यारी।
अद्यतन पाठ्यपुस्तकों से होगी विद्या की प्राप्ति,
संशोधित पाठ्यक्रमों में होगा नवोदयी विश्वसृजन।
स्वतंत्र मनोवृत्ति को जगाती आधुनिक विद्यालय,
नवाचारी शिक्षकों से रूपित होगा नया भविष्यालय।
सामरिक शिक्षा को महत्त्व देगी नयी नीति,
समर्पित शिक्षक बनाएंगे वीरता का मंची।
नई शिक्षा नीति के संग सबको लाएंगे सम्मान,
ज्ञान और नैतिकता का होगा मिश्रण।
होगी योग्यता की पहचान, नव विद्यार्थी में जगमगाती,
नई शिक्षा नीति हमें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाती।