धोखा
धोखा एक स्वाद जिसे चख लिया कर
जब अपने ही दें तो इसे रख लिया कर।
सही वक्त आने बहुत देर हो जाएगी,
खुद से पहले लोगों को परख लिया कर।
कई मिलेंगे होंगे भी बातों पर जान देने वाले,
कटे पर खंजर सहलाएंगे वही घात देने वाले।
बुरे वक्त में आखरी तक कोई साथ देगा नहीं,
दरिया में डूबोएंगे तुझे अपना हांथ देने वाले।
इससे पहले कि तेरा सब कुछ बर्बाद हो जाए,
आत्मा भी टूटे विश्वास जल कर राख हो जाए।
आंख खोल कर इंसानों की परख करना सीख,
इससे पहले कि कोई तेरा तुझे बर्बाद कर जाए।