धरा को स्वर्ग सा सुंदर बनाएंँगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज हमारा
हम तिरंगा फहरायेंगे
आजादी का गीत गायेंगें
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
देश स्वतंत्र हमारा
हम ऊँचा इसे उठायेंगे
तिरंगे को शीश नवायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
सेना हमारी बलशाली
वीरों का गाना गायेंगे
उनके कारनामें दोहरायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
आजादी हमारी अनूठी
शहीदों की याद दिलायेंगे
उनकी गौरव गाथा गायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
गौरवमय इतिहास हमारा
इसकी महिमा बतायेंगे
इसे स्वर्णिम बनायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
विविधताओं का अनोखा मिश्रण
एकता की अलख चलायेंगे
विश्व विख्यात हो जायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
प्राकृतिक मनमोहक छटा
पर्यावरण हम बचायेंगे
भारत को स्वच्छ बनायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
लोकतांत्रिक राष्ट्र हमारा
सबको सम्मान दिलायेंगे
राष्ट्र का मान बढ़ायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
प्राचीनतम संस्कृति हमारी
ज्ञान अग्रणी रह जायेंगे
हमेशा जगद्गुरु कहलायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
सुख-शान्ति के पक्षधर
शान्ति संदेश फहलायेंगे
अपना फ़र्ज निभायेंगे
धरा को स्वर्ग से सुंदर बनाएँगे।
नीरजा शर्मा