द्वार खुले रखना
मैं जब आऊँ
सपनों के द्वार खुले रखना
अपना हाथ हाथ में रखना
मैं जब आऊँ
स्वरों लहरियों पर थिरकना
नया राग संगीत सजाये रखना
मैं जब आऊँ
सुर सरगम को बजाये रखना
स्पन्दन का मृदु संस्पर्श रखना
मैं जब आऊँ
भावों मे सागर सी गहराई रखना
मन की चंचलता में खोने देना
मैं जब आऊँ
प्रेम की पाती पत्र लिख रखना
कोमल कपोल मुस्कान रखना
मैं जब आऊँ
प्रेमी प्रिया का सा मान रखना
नवागता सा दुलार बनाये रखना
मैं जब आऊँ
दिल के द्वार आलोकित रखना
नव सृष्टि का उष्म जगाये रखना
मैं जब आऊँ
बालक सा प्यार दुलार मुझे देना
स्नेह सी मीठी -मीठी थपकी देना
मैं जब आऊँ
बाट देखते मेरी खड़े तुम रहना
कोमल पल्लव सा आलिंगन देना
डॉ मधु त्रिवेदी