दो पहेलियाँ , प्यास पहेली
प्यास पहेली – १
साढ़े तीन अक्षरों का नर, दे कठिन पल l
जीवन में गड़े, बन कील कील पल पल ll
पहला अंतिम अक्षर कहे, जैसे मूल l
अंतिम दो अक्षर कहे, बस कल जल ll
मुमकिन न निकालना, गडी शक कील l
पांचवी पंक्ति में सहज सहज मिल मिल ll
प्यास पहेली – २
चार वर्णों का नर, करवाए यकीन l
उसको है पाले पाले, यकीनन ज़हीन ll
दुसरा चौथा, बोले दिल दिल l
पाँच वी से, उत्तर मिल मिल ll
मुह से मन है बोले, कर यकीन l
अब बुद्धि होजा होजा, संगीन ll
अरविन्द व्यास “प्यास’
व्योमत्न
उत्तर पहेलियों में ही है