दोहे बिषय-सनातन/सनातनी
हिन्दी दोहा विषय – सनातन / सनातनी
सनातनी #राना सदा , है भारत की भूम |
वंदन करते सब यहाँ , माटी लेते चूम ||
सुने सनातन नाम जब , लेते नाक सिकोड़ |
#राना यह सब दुग्ध में, नींबू रहे निचोड़ ||
सनातनी यदि आपके, पुरखा रखते छाप |
तब बचकर जाना कहाँ, जहाँ छिपेगें आप ||?
भोजन पानी आचरण , सनातनी परिवेश |
#राना इसका केन्द्र है, सुंदर भारत देश ||
राम राज्य की कल्पना , सनातनी आधार |
#राना भारत देश है , जो कर दे साकार ||
***
✍️ राजीव नामदेव “राना लिधौरी”
संपादक “आकांक्षा” पत्रिका
संपादक- ‘अनुश्रुति’ त्रैमासिक बुंदेली ई पत्रिका
जिलाध्यक्ष म.प्र. लेखक संघ टीकमगढ़
अध्यक्ष वनमाली सृजन केन्द्र टीकमगढ़
नई चर्च के पीछे, शिवनगर कालोनी,
टीकमगढ़ (मप्र)-472001
मोबाइल- 9893520965
Email – ranalidhori@gmail.com