देश भक्ति
हिंदी सॉन्ग
तू मेरा , मैं तेरा
सहारा।
आपस में बनाए रखना भाईचारा।
केसरिया वीरों के रक्त से भरा
बलिदानों की बलिदानी सुन जरा
शौर्य पराक्रम से है भरा
तू मेरा मैं तेरा….
हरे रंग में हरियाली
समृद्ध भारत है भरा
इसकी सौंधी मिट्टी में हो जाऊं फना
किसानों के संग संग चला।
तू मेरा मैं तेरा…..
सफेद है विश्व शांति
का प्रतीक
विश्व गुरु भारत का रूख़
तिरंगे मध्य नीला चक्रण
सभी हिंद जन गतिशील-गतिमान
तिरंगा हम सबका अभिमान।
तू मेरा मैं तेरा…..
तू मेरा मैं तेरा
सहारा
देश को महापुरुषों ने
संवारा।
आजादी को सलामत रखना
आपस में भाईचारे
बनाए रखना।
रचनाकार
गीतकार
संतोष कुमार मिरी
रायपुर छत्तीसगढ़