देश के कुछ चोरो ने गजब कर दिया
देश के कुछ चोरों ने गजब कर दिया
?कुछ गद्दारो ने मेरे देश का क्या हाल कर दिया,,,,
ग़रीबो और बेबसों का जीना मुहाल कर दिया
?देश के कुछ चोरों ने क्या गजब कर दिया,,,,
दिन दुखियों के रुपयों से अपना महल खड़ा कर दिया,,,,,,,,,,
?कुछ छिछोरे चोरों ने तो पूरी बैंक लूट लिया,,,,,,,,,
विदेशों में जाकर मौज मस्ती कर जीवन सुखी कर लिया,,,,,,,,
?जनता का रुपया इन चोरों ने गबन कर लिया,,,,,,,,,,,,
आतंकवादी कमीनों को इन्होंने शरण दे दिया,,,
?चोरों के हाथों में जनता ने देश की बाग़ डोर सौफ दिया,,,,,,,,,,,
अपने ही हाथों अपना ही सर्वनाश कर लिया,,,,,,,,,,
?गरीबों के लिये नियम कानून कड़ा कर दिया,,,,,,,
चोरों को बिना आईडी प्रूफ करोड़ो रूपयों का लोन दे दिया
?डिग्रीधारियों को पकौड़ी तलने को विवश कर दिया,,,,,
फर्जी डीग्रीधारियों को सिंहासन और राज गद्दी दे दिया,,,,,,,,,,,,
?देश मे फिरंगियों को पनाह और मशवरा दे दिया,,,,,,
और रोड रोड़ फुटपातो पर सो रही जनता को मरने छोड़ दिया,,,,,
रचनाकार-गायत्री सोनू जैन
सहायक अध्यापिका मन्दसौर
मोबाइल नंबर 7772931211
®कॉपीराईट सुरक्षित®