*देशभक्त श्री अश्विनी उपाध्याय एडवोकेट (कुंडलिया)*
देशभक्त श्री अश्विनी उपाध्याय एडवोकेट (कुंडलिया)
________________________
गाते भारत देश की, संस्कृति आठों याम
उपाध्यक्ष श्री अश्विनी, सौ-सौ बार प्रणाम
सौ-सौ बार प्रणाम, सुखद प्रतिभा दिखलाई
चिंतक और वकील, देश की महिमा गाई
कहते रवि कविराय, सदा संयममय पाते
धन्य विचारक आप, आरती मॉं की गाते
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज), रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451