देखो ना आया तेरा लाल
ओ शेरावाली माँ, ओ मेहरावाली माँ
तेरी दर्शन पाने को, तरसे ये नैना माँ
देखो ना आया तेरा लाल, पहलीवार तेरे दर।
दे दर्शन एकवार, आया लाल तेरे दर।।
तू ममता की सागर में, दुनियाँ को नहलाती है
क्या सही क्या गलत है माँ, बेटा को समझाती है
तेरी हर बात निराली, माँ महिमा तेरी भारी
माँ तूही इस दुनियाँ की, करती हो रखवारी
हे ज्योतावाली माँ, हे लाटावाली माँ
कोई भी तेरे दर से, जाए ना खाली माँ
झोली ले आया तेरा लाल, पहलीवार तेरे दर।
दे दर्शन एकबार, आया लाल तेरे दर।।
माँ तुमसे है एक विनती, जीवन में दे हसीं खुशी
बस तेरी सेवा में माँ, कट जाए मेरी जिन्दगी
बेटा “बसंत” अज्ञानी, ही सरस्वती महारानी
बस ज्ञान मुझे दे मैया, हे वरदायिनी भवानी
हे खप्परवाली माँ, हे हे वैश्नोवाली माँ
जानकी राधा तूही, हे मनसा वाली माँ
करते जय जयकार, आया लाल तेरे दर।
दे दर्शन एकबार आया लाल तेरे दर।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: मेरा दिल तेरा आशिक)