*दूर देश से आती राखी (हिंदी गजल)*
दूर देश से आती राखी (हिंदी गजल)
_________________________
(1)
दूर देश से आती राखी
ढेरों खुशियाँ लाती राखी
(2)
बहन नहीं आई है तो क्या
बहना-सी बतियाती राखी
(3)
खोल लिफाफा जब देखा तो
मुझे देख मुस्काती राखी
(4)
बसी बहन की खुशबू इसमें
मैके को महकाती राखी
(5)
भाई और बहन का रिश्ता
ताजा फिर कर जाती राखी
(6)
कहने को धागा मामूली
पर अनमोल कहाती राखी
( 7)
खुशकिस्मत हैं भाई जिनको
बहना है भिजवाती राखी
(8)
एक एलबम बचपन वाली
जब आती खुलवाती राखी
________________________
रचयिता: रवि प्रकाश
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451