दुनिया मे सरदार तिरंगा भारत का ।
,,,,,,,,,,,,,,,ग़ज़ल,,,,,,,,,,,,,,,,
दुनियां मे सरदार तिरंगा भारत का ।
घर घर का त्योहार तिरंगा भारत का ।
आओ मिलकर गान करें जय भारत की ।
देता सबको प्यार तिरंगा भारत का ।
धर्मो को सम्मान हमेसा देता है ।
समता का आधार तिरंगा भारत का ।
निज दुश्मन को मार बढ़ाये गौरव को ।
पर जाने न हार तिरंगा भारत का ।
हर देशों का दर्द सुने निगरानी से ।
ढोता सबका भार तिरंगा भारत का ।
अन्धों को दे आँख दिखाता सच्चाई ।
कर देता उपकार तिरंगा भारत का ।
हो जाये कल्याण हक़ीक़त मे रकमिश ।
कर ले जय जयकार तिरंगा भारत का ।
राम केश मिश्र
gajalsahil.blogspot.com