दुनिया में सबसे अच्छा यह अपना हिंदुस्तान है (गीत)
दुनिया में सबसे अच्छा यह अपना हिंदुस्तान है (गीत)
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
यहीं वेद की अमृतवाणी ऋषियों ने गाई है
यहीं कृष्ण ने विश्वरूप-छवि अपनी दिखलाई है
यहीं लिखी है वाल्मीकि ने रामचंद्र की गाथा
रामायण से हुआ हिंद का जग में ऊँचा माथा
‘वसुधा एक कुटुम्ब’ भाव यह हमने किया प्रदान है
(2)
यह है हिंदुस्तान पतंजलि योगी जहाँ हुए थे
ऊँचे पर्वत शिखर ध्यान में शिव ने जहाँ छुए थे
यहीं वीर राणा के चेतक ने दी थी कुर्बानी
यहीं लड़ी अंग्रेजों से जमकर झाँसी की रानी
भगतसिंह का यहाँ शहीदों में ऊँचा स्थान है
(3)
देवलोक से सुंदर इसके पुष्प-पेड़-हरियाली
यहाँ चोटियाँ पर्वत की, जो हिम से कभी न खाली
यहीं बह रहीं नदियाँ पावन जिनके तट पर मेले
यहीं हुए भागीरथ , लाए गंगा नदी अकेले
यहीं हुआ राजाओं से ज्यादा संतों का मान है
दुनिया में सबसे अच्छा यह अपना हिंदुस्तान है
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उ.प्र.)
मोबाइल 9997615451