*दीदी*
दीदी
?
‘दीदी’ ,हमारी ‘दीदी’;
वो है , बहुत सीधी;
मगर है,थोड़ी जिद्दी;
करती , बहुत काम;
हम भी करें, प्रणाम,
पढ़ाई भी वो करती,
हमसे , नही लड़ती;
खाती वो, गोलगप्पे;
मारती, वह भी गप्पें,
आये जब रक्षाबंधन,
वो हमें बांधती राखी,
और लगाती है चंदन,
हम भी देते , उपहार;
और करते, उसे प्यार।
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
…… ✍️प्रांजल
……….कटिहार।