दिवाली (बाल कविता)
बाल कविता : दीवाली
******************************
प्यारे बच्चों ! दीवाली पर
नहीं पटाखे लाना,
पहले से ही जहर हवा में
नहीं और फैलाना ।।
घर की दीवारों को मिलकर
चंदा – सा चमकाना ,
साफ – सफाई करके
घर को फूलों – सा महकाना।।
बल्ब एक छोटा खरीदकर
इस दीवाली लाओ,
घर के बाहर लगा गली में
उजियारा फैलाओ।।
रचयिता : रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा,
रामपुर