त्रैमासिक अग्र मंत्र*
त्रैमासिक अग्र मंत्र
■■■■■■■■■■
अग्र मंत्र त्रैमासिक पत्रिका का नवंबर 2021 से जनवरी 2022 का अंक मेरे समक्ष है ।48 पृष्ठ के उपयोगी अंक में भरपूर विचार-सामग्री संपादक आचार्य विष्णु दास “विष्णु कुमार अग्रवाल” द्वारा दी गई है ।
संपादकीय “वर्तमान राजनीति और हमारा अस्तित्व” प्रथम दृष्टि में ध्यान आकृष्ट करता है । “अग्र धर्म” तथा “वैश्यवाद में उलझता अग्रवाल” जैसे विचारोत्तेजक लेख अग्रवाल समाज को भविष्य की दिशा तय करने में सहायक विचार कहे जा सकते हैं।
मंदिरों के पुजारी – महंतों की सुरक्षा कैसे हो ? -वास्तव में एक मार्मिक अपील है। इस समय न बड़े मठ – मंदिर सुरक्षित हैं और न छोटे और मध्यम मंदिरों के महंत स्वयं को सुरक्षित कह सकते हैं ।
. पत्रिका में महिला लेखिकाओं को पर्याप्त सम्मानजनक स्थान देकर संपादक ने ठीक ही किया है । स्वयं पत्रिका की उप संपादक श्रीमती लता अग्रवाल एवं श्रीमती निवेदिता अग्रवाल सहित सह-संपादक कुमारी श्रेया अग्रवाल तथा बाल सम्पादिका कुमारी दिव्या अग्रवाल नारी पक्ष की प्रतिभा का ही प्रतिनिधित्व कर रही हैं। अनीता अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल ,दिव्या अग्रवाल ,भारती अग्रवाल ,लता अग्रवाल ,डॉ अनिता तवरावाला आदि के लेख एवं कविताएँ प्रशंसनीय हैं। “देवी माधवी चालीसा” का पत्रिका में प्रकाशन पाठकों को विशेष उपयोगी पठनीय सामग्री उपलब्ध कराएगा । पत्रिका के सार्थक संपादन के लिए संपादक मंडल बधाई का पात्र है ।
पत्रिका हेतु पत्र व्यवहार का पता : अग्र महालक्ष्मी मंदिर, 33/6/1 ए.बी. बड़ा पार्क ,बल्केश्वर चौराहा आगरा 282005
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
समीक्षक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451